Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

अकाली दल छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए प्रोचा बंधु

संगरूर:ट सीट माने जाने वाले संगरूर जिले में अपने उम्मीदवार के हक मैं प्रचार जोरों पर है जैसा के देखा गया है के चुनावों में पार्टियों मैं हलचल जरूर होती है और कोई किसी पार्टी मैं जाता है कोई किसी मैं ऐसा ही देखने को मिला धुरी संगरूर मैं जहां पर अकाली दल बादल की पार्टी को अलविदा कह कर प्रौचा ब्रदर यानी विक्की प्रोचा और अजय प्रोचा अपनी पूरी पार्टी के साथ भाजपा में शामिल हो गए हैं गौरतलब है के पिछले कई सालों से ये अकाली दल बादल के लिए काम कर रहे थे उनको कैबिनेट मिनिस्टर सोम प्रकाश जी ने आरोप डाल कर अपनी पार्टी मैं शामिल किया और इस मौके पर बोलते हुए विक्की प्रोचा ने कहा के हमारा एक संगठन है बाल्मिकी दलित चेतना मंच जो के पूरा हो भाजपा में शामिल हो चुका है हम इस लिए भाजपा में शामिल हुए है के भाजपा गरीबों की सुनता है पंजाब सरकार जो है वो निकरती हैं हमें पंजाब सरकार को कहना पड़ता है मगर भाजपा बिना कहे काम करती है जैसे की उन्होंने गरीब लोगों के लिए घर बना कर दिए है और बहुत कुछ कर रही हमारे संस्थाओं के लिए जिस को हम नकार नहीं सकते और तो ओर हम अब घर घर जा कर बस्तियों में जाकर लोगों को इस पार्टी के बारे मैं इनकी उपलब्धियों के साथ बात कहेंगे और हम पुराण उम्मीद है के वो हमारी बात कभी नही टालेंगे इस मौके बोलते हुए सोम प्रकाश जी ने कहा के हमे बहुत खुशी हो रही है के लोग हमसे जुड़ने लगे है और हम भी अपनी तरफ से आवासन देते है के इनको कभी निराश नहीं होने देंगे और गरीबों के लिए जो बना पाया वो करेंगे ।

Related posts

BJP से निलंबित होते ही बदले नूपुर शर्मा के सुर,कहा-‘मैं अपने शब्द वापस लेती हूं…’

बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की रिहाई के आदेश दिये,बन सकती हैं प्रधानमंत्री

BPSC का पेपर लीक,देखें वीडियो

Leave a Comment