बदायूं :- जनपद की बिनावर विधानसभा से पांच बार विधायक रहे रामसेवक सिंह पटेल पर उनके पुत्री व पुत्र समेत पांच लोगों के खिलाफ उत्पीडन का मुकदमा दर्ज किया गया है। यहां बता दें कि रामसेवक सिंह पटेल बिनावर विधान सभा से पांच बार विधायक रहे हैं। उनकी चैथी पत्नी भाग्य श्री ने उत्पीडन करने, मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने व मिट्टी का तेल डालकर जान से मारने का प्रयास करने का मुकदमा दर्ज कराया है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है। रामसेवक सिंह पटेल की चैथी पत्नी ने दर्ज कराई रिपोर्ट के अनुसार मेरी शादी वर्ष 2007 में धोखे से हुई थी मुझे यह नहीं बताई गई थी कि मेरी यह रामसेवक सिंह पटेल की चैथी शादी है। यह जानकारी नहीं थी कि उनकी पहले से तीन शादियां हो चुकी हैं, और उनके बच्चे भी हैं। भाग्यश्री ने बताया कि उनकी एक पुत्री दिशा पटेल है आरोप है कि उसे भी कई दिनों तक लगातार प्रताडित किया गया है। उनके नाम की गाडी फाच्र्यनर, पिस्टल व मकान उनसे छीन लिया गया है।
पाँच बार विधायक रहे रामसेवक सिंह पटेल पर पत्नी ने दर्ज कराया उत्पीड़न का केस
Advertisement