Nationalist Bharat
नौकरी का अवसर

IDBI में निकलीं स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर नौकरियां

भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 200 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानि 25 जून से शुरू होगी और आवेदन की आखिरी तारीख 10 जुलाई निर्धारित की गई है।आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार IDBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जानकारीकिस पद पर कितनी भर्ती होगी?इस भर्ती के माध्यम से कुल 226 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसके अंतर्गत मैनेजर – ग्रेड B के 82 पद, सहायक महाप्रबंधक (AGM) – ग्रेड C के 111 पद और डिप्टी जनरल मैनेजर (DGM) – ग्रेड D के 33 पद पर भर्ती की जाएगी।

 

Advertisement

योग्यताशैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

AGM- ग्रेड C (परिसर)- उम्मीदवार का सिविल या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 60 प्रतिशत अंक के साथ पास होना अनिवार्य है।DGM- ग्रेड D (राजभाषा)- उम्मीदवार का हिंदी या अंग्रेजी विषय में 60 प्रतिशत अंक के साथ ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है। आयु की गणना 1 मई, 2022 के आधार पर की जाएगी। मैनेजर- ग्रेड B: अधिकतम आयु सीमा 25 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।AGM- ग्रेड C: अधिकतम आयु सीमा 28 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।DGM- ग्रेड D: अधिकतम आयु सीमा 35 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। चयन उम्मीदवार का चयन आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता और कार्य अनुभव के आधार पर आवेदन के दौरान जमा किए दस्तावेजों के आधार पर किया जाएगा। प्रारंभिक जांच के बाद और दस्तावेजों के सत्यापन के बिना उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए अस्थायी (प्रोविजनल) माना जाएगा।सत्यापन के दौरान उम्मीदवार को ओरिजिनल दस्तावेज प्रदान करने होंगे और इसके बाद उम्मीदवार का फाइनल चयन माना जाएगा। आवेदन शुल्क इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 1,000 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, अन्य उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।

Advertisement

 

 

Advertisement

आवेदनआवेदन करने के लिए पहले IDBI की वेबसाइट www.idbibank.in पर जाएं।अब ‘Careers‘ सेक्शन में जाकर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।इसके बाद ‘Apply Online’ लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।अब आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें और आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।

Advertisement

Related posts

बीई, बीटेक, सीए एवं एमबीए समेत कई पदों पर भर्ती, जाने चयन और आवेदन प्रक्रिया

CRPF केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने Assistant Sub Inspector, Head Constable पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू, ये है आवेदन की आखिरी तारीख।

यूपीएसएसएससी ने बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में मुख्य सेविका के 2693 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन शुरु

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment