Nationalist Bharat
Other

पटना में जन्मी प्रिया परमार पूरे देश में क्लासिकल डांस “कथक ‘ शो करके अपना नाम रोशन कर रही हैं

मॉडल प्रिया परमार बॉलीबुड में दस्तक देना चाहती हैं। – पटना में जन्मी प्रिया परमार पूरे देश में क्लासिकल डांस “कथक ‘ शो करके अपना नाम रोशन कर रही हैं। नृत्यांगना प्रिया परमार ने बताया कि उन्होंने पटना में रहकर उत्तरप्रदेश की संगीत के क्षेत्र में सर्वोच्च संस्था “प्रयाग संगीत समिति, इलाहाबाद के नेतृत्व में कथक डांस का डिप्लोमा लेकर अनेक संस्थाओ में स्टेज शो कर चुकी हैं। तथा प्रिया परमार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ” नृत्यशाला ‘ का आयोजन करती रही हैं। प्रिया परमार एनअ.सी.सी . कैडेट भी हैं। इसके माध्यम से समाजसेवा कर रही हैं। समाजसेवा के लिए अनेक संस्थाओं से जुड़ी हुई हैं।उन्होंने बताया कि अपनी शिक्षा को राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाना चाहती हैं। इनको बिहार राज्य के अलावा अन्य राज्यो से अवार्ड मिल चुके हैं। पटना में जन्मी प्रिया परमार पूरे देश में क्लासिकल डांस “कथक ‘ शो करके अपना नाम रोशन कर रही हैं।

Advertisement

Related posts

बिना मिट्टी के धनियां और मिर्ची कैसे उगाएं ?

मनजिंदर सिंह सिरसा ने नई आबकारी नीति के खिलाफ की शिकायत दर्ज

Nationalist Bharat Bureau

प्रधानाचार्य का कार्यकाल अगले पाँच साल के लिए विस्तारित करना प्रोफेसर एस.पी.शाही की कार्य प्रणाली पर मुहर

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment