Nationalist Bharat
विविध

प्रेम तो आंखों में है

कुलीना कुमारी
उस नजर में जिस नजर से हम सामने वाले को देखते हैं
उस समर्पण में भी जिसके लिए हम जीना चाहते हैं
उस त्याग में भी जहां झुकने में भी गाली नहीं लगती
मन प्रसन्न होता है

हां प्रेम हमारे आपके सबके दिल में हैं
पहचानने की देरी
कि इसी वजह से हमारा अस्तित्व
और इसीलिए भी हम जीवित रहना चाहते हैं

Advertisement

प्रेम मंदिर जैसा पवित्र
या नि:शब्द होकर भी जिसका संदेश उसके अपने तक पहुँच जाता है

प्रेम दो दिलों को जोड़ता हुआ कोई अदृश्य सा तार
कि जिसके इशारे पर हम नाचना चाहते हैं

Advertisement

प्रेम यज्ञ सा पवित्र कार्य
तो समापन जैसी प्रतिष्ठित भी यह
प्रेम शुरुआत तो सुखद अंत की लालसा भी
प्रेम स्वप्न तो साकार की आकांक्षा भी

प्रेम दिखावा नहीं
यह असलियत की पहचान
प्रेम जरुरत का नाम…

Advertisement

Related posts

शराबबंदी से परेशान 2 करोड़ का भैंसा, बिक्री के लिए पहुंचा सोनपुर मेला,चमक पड़ रही है फीकी

Nationalist Bharat Bureau

एलएनएम संस्थान में योग शिविर आयोजित

पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों का सत्याग्रह छठे दिन भी जारी

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment