कुलीना कुमारी
उस नजर में जिस नजर से हम सामने वाले को देखते हैं
उस समर्पण में भी जिसके लिए हम जीना चाहते हैं
उस त्याग में भी जहां झुकने में भी गाली नहीं लगती
मन प्रसन्न होता है
हां प्रेम हमारे आपके सबके दिल में हैं
पहचानने की देरी
कि इसी वजह से हमारा अस्तित्व
और इसीलिए भी हम जीवित रहना चाहते हैं
Advertisement
प्रेम मंदिर जैसा पवित्र
या नि:शब्द होकर भी जिसका संदेश उसके अपने तक पहुँच जाता है
प्रेम दो दिलों को जोड़ता हुआ कोई अदृश्य सा तार
कि जिसके इशारे पर हम नाचना चाहते हैं
Advertisement
प्रेम यज्ञ सा पवित्र कार्य
तो समापन जैसी प्रतिष्ठित भी यह
प्रेम शुरुआत तो सुखद अंत की लालसा भी
प्रेम स्वप्न तो साकार की आकांक्षा भी
प्रेम दिखावा नहीं
यह असलियत की पहचान
प्रेम जरुरत का नाम…
Advertisement