पटना : इस वक़्त की बड़ी आ रही है राजधानी पटना से जहां सिविल कोर्ट में ब्लास्ट हो गया है। इस हादसे में अगमकुआ थाने का दारोगा घ्याल हो गया है। वहीँ मौके पर अफरातफरी मच गई।कोर्ट परिसर में बम के धमाके से चारों तरफ ऑफर तफरी मच गई।लोग इधर उधर भागते दिखाई दिए।धमाके के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।
Advertisement