पटना:प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वधान में डॉक्टर्स डे के उपलक्ष पर बिहार के जाने माने गरीबों के मसीहा गोपाल नर्सिंग होम के संस्थापक डॉ दिवेश चंद्र मिश्रा को एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पुष्प गुच्छ एवं शॉल भेंट कर उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया। डॉ दिवेश चंद्र मिश्रा पिछले 25 वर्षों से नौबतपुर एवं बरबीघा में प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को निशुल्क ऑपरेशन करते हैं एवं पिछले 25 वर्षों से जो गरीब मरीज आते हैं तो उनका भी निशुल्क इलाज करते हैं उन्होंने अपने पिछले 25 वर्षों में 5000 से अधिक लोगों का निशुल्क ऑपरेशन एवं इलाज किया है साथ ही गरीब मरीजों को भोजन भी उपलब्ध कराते हैं।डॉ मिश्रा जी की निस्वार्थ कार्य करने की भावना को हमारा सलाम।मैं आज के इस महत्वपूर्ण दिन पर श्री देवेश चंद्र मिश्रा जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।
डॉ दिवेश चंद्र मिश्रा डॉक्टर्स डे पर सम्मानित
Advertisement