Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

UP: बाहुबली अतीक अहमद का गुर्गा हमज़ा अंसारी गिरफ्तार, अपहरण और मारपीट का आरोप

लखनऊ:बाहुबली और पूर्व सांसद अतीक अहमद का गुर्गा हमज़ा अंसारी को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक सीबीआई की लखनऊ टीम ने करैली इलाके में कब्रिस्तान के पास से हमजा को गिरफ्तार किया है. सीबीआई को अब अतीक के बेटे उमर की भी तलाश है.

सूत्रों के मुताबिक हमजा अंसारी देवरिया जेल कांड में वांछित था. लिहाजा सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया था. इसके साथ ही हमजा पर प्रॉपर्टी डीलर मोहित अग्रवाल के अपहरण और जेल में मारपीट का भी आरोप है.

Advertisement

इस घटना के बाद प्रॉपर्टी डीलर मोहित अग्रवाल ने अतीक अहमद और उसके बेटे उमर और अन्य के खिलाफ अपहरण और मारपीट का लखनऊ में मुकदमा लिखाया था. कोर्ट के आदेश पर मुकदमे की विवेचना सीबीआई को ट्रांसफर की गई थी. इस घटना के बाद से ही आरोपी हमज़ा अंसारी फरार चल रहा था. जिसे CBI ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है.

इसी मुकदमे में अतीक अहमद का बड़ा बेटा उमर भी आरोपी है. सीबीआई ने उमर पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया है. वह अभी सीबीआई की गिरफ्त से बाहर है. अब जांच एजेंसी को लंबे समय से अतीक अहमद के बेटे उमर की तलाश है।

Advertisement

Related posts

बिहार:अड़चनो के बावजूद संपन्न हो गया नगर निकाय चुनाव

Nationalist Bharat Bureau

संस्कृति एवं परम्परा को प्रदर्शित बिहार सरस मेला का आगाज़

Nationalist Bharat Bureau

नीट पेपर लीक के खेल की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराई जाए:शशि यादव

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment