Nationalist Bharat
विविध

जब मुझे मेरे पिता की याद आती थी तो बाथरूम में जाकर रो लेता था: नोबोजित

नई दिल्ली:लोकप्रिय डांस रियलिटी शो DID ​​लिटिल मास्टर, जो हाल ही में एक टीवी चैनल पर प्रसारित हुआ था. इस डांस रियलिटी शो को असम के एक किसान परिवार से आने वाले 9 वर्षीय नोबोजित ने अपने नाम कर लिया है.

 

Advertisement

 

एक बहुत ही साधारण परिवार से आने वाले नोबोजित ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि डांस के जुनून और प्रतियोगिता जीतने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी. नोबोजित ने कहा, “इस तरह के डांस रियलिटी शो में आना और अपनी डांस प्रतिभा के कारण विजेता बनना मेरा सपना था जो इस शो में सच हो गया है.

Advertisement

 

 

Advertisement

अपने परिवार के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं एक सामान्य किसान परिवार से आता हूं जिसमें इस प्रकार की नृत्य प्रतिभा को ज्यादा महत्व नहीं दिया जाता है. फिर भी मेरे अंदर के टैलेंट को पहचानकर मेरे परिवार ने मेरा बहुत साथ दिया है. रिहर्सल और प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए परिवार से अलग भी रहना पड़ता था. जब मुझे मेरे परिवार वालों की याद आती थी तो बाथरूम में जाकर रो लेता था.

Advertisement

Related posts

व्यंग:कर्जदार होने के अनेक लाभ

बॉलीवुड अदाकारों को ट्रैफिक कानून की परवाह नहीं!यकीन न हो तो…

Nationalist Bharat Bureau

गूगल मैप्स के लोकेशन ने दिया धोखा, रात भर घने जंगल में फंसा रहा बिहार का परिवार

Leave a Comment