मुम्बई:तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो पिछले कुछ दिनों से अपने किरदारों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। काफी दिनों से ऐसी खबरें आ रही थीं कि शो में टप्पू का किरदार निभा रहे राज अनादकट शो छोड़ने वाले हैं। हालांकि इस बात पर कोई कन्फर्मेशन नहीं आ रहा था। लेकिन अब खबर आ रही है कि राज शो छोड़ रहे हैं। अब राज के शो छोड़ने की खबर के बारे में मंदार चंदवाडकर यानी कि भिड़े से पूछा गया तो एक्टर ने इसकी सच्चाई बताई। हालांकि उन्होंने जो जवाब दिया इससे कुछ क्लीयर तो नहीं हुआ लेकिन लग रहा है कि राज शायद अब इस शो का हिस्सा नहीं होंगे।
बता दें कि राज फिलहाल दुबई में वेकेशन एंजॉय कर हे हैं अपनी मां और बहन से। वह सोशल मीडिया पर अपने ट्रिप की फोटोज और वीडियोज शेयर कर रहे हैं। वहीं राज जो व्लॉग भी बनाते हैं उन्होंने हाल ही में बताया कि वह जल्द ही फैंस को एक गुड न्यूज देने वाले हैं। दरअसल, राज ने रणवीर सिंह के साथ फोटो शेयर की थी और लिखा था कि एक बड़ा प्रोजेक्ट है और जल्द ही वह इससे जुड़ी गुड न्यूज शेयर करेंगे।