Nationalist Bharat
विविध

क्यों तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को छोड़ रहे हैं टप्पू ?

मुम्बई:तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो पिछले कुछ दिनों से अपने किरदारों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। काफी दिनों से ऐसी खबरें आ रही थीं कि शो में टप्पू का किरदार निभा रहे राज अनादकट शो छोड़ने वाले हैं। हालांकि इस बात पर कोई कन्फर्मेशन नहीं आ रहा था। लेकिन अब खबर आ रही है कि राज शो छोड़ रहे हैं। अब राज के शो छोड़ने की खबर के बारे में मंदार चंदवाडकर यानी कि भिड़े से पूछा गया तो एक्टर ने इसकी सच्चाई बताई। हालांकि उन्होंने जो जवाब दिया इससे कुछ क्लीयर तो नहीं हुआ लेकिन लग रहा है कि राज शायद अब इस शो का हिस्सा नहीं होंगे।

 

Advertisement

 

बता दें कि राज फिलहाल दुबई में वेकेशन एंजॉय कर हे हैं अपनी मां और बहन से। वह सोशल मीडिया पर अपने ट्रिप की फोटोज और वीडियोज शेयर कर रहे हैं। वहीं राज जो व्लॉग भी बनाते हैं उन्होंने हाल ही में बताया कि वह जल्द ही फैंस को एक गुड न्यूज देने वाले हैं। दरअसल, राज ने रणवीर सिंह के साथ फोटो शेयर की थी और लिखा था कि एक बड़ा प्रोजेक्ट है और जल्द ही वह इससे जुड़ी गुड न्यूज शेयर करेंगे।

Advertisement

Related posts

किसान तो किसान ही रहेगा?

Nationalist Bharat Bureau

वायर से बनी ड्रेस में कहर ढा रही है उर्फी जावेद

तारक महेता की धारावाहिक में आए हुए टप्पू काफी दिनों से नहीं दिख रहे, क्या छोड़ रहे हैं धारावाहिक

Leave a Comment