नई दिल्ली:जी न्यूज के एडिटर इन चीफ सुधीर चौधरी विदा हो गए। उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. कई दिन से चर्चा थी कि वे या रिजाइन कर चुके हैं या छुट्टी पर गए हुए हैं.ये चर्चा तब फैली जब उनके शो डीएनए को कोई दूसरा एंकर होस्ट करने लगा.कहा जा रहा था कि जी प्रबंधन ने रात नौ बजे वाले DNA शो से सुधीर चौधरी को हटा दिया था जिससे वो आहत होकर छुट्टी पर चले गए हैं।‘जी समूह’ (Zee Group) के हिंदी न्यूज चैनल ‘जी न्यूज’ (Zee News) से एक बार फिर बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। पिछले कुछ दिनों से जो कयास लगाए जा रहे थे, वह अब थम गए हैं। पुष्ट जानकारी के अनुसार, चैनल के एडिटर-इन-चीफ और सीईओ सुधीर चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और अब वे इस ऑर्गनाइजेशन का हिस्सा नही हैं। सूत्रों के मुताबिक, उनका इस्तीफा स्वीकृत हो गया है।डीएनए शो को अब सुधीर चौधरी की जगह जी हिन्दुस्तान के एंकर रोहित रंजन होस्ट कर रहे हैं.ताजी सूचना है कि प्रबंधन ने सुधीर चौधरी की विदाई का अपनी तरफ से बयान जारी कर दिया है.
DNA वाले सुधीर चौधरी की ZEE NEWS से विदाई
Advertisement