Mumbai:आर्यन खान को ड्रग मामले से क्लीन चिट मिलने के बाद भी उन्हें कोर्ट से निजात नहीं मिली है. आर्यन खान को अभी तक उनका पासपोर्ट वासप नहीं मिला है. जिसकी वजह से उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. एनसीबी से क्लीन चिट मिलने के बाद हाल ही में एनडीपीएस स्पेशल कोर्ट के समक्ष एक आवेदन दायर कर पासपोर्ट के वापसी की मांग की है.
कोर्ट ने एनसीबी से मांगा जवाब
आर्यन खान ने 30 जुलाई को अपने वकीलों के जरिए पासपोर्ट मांगने के लिए स्पेशल कोर्ट में अर्जी दी है. आवेदन में आर्यन की ओर से कहा गया है कि उनका नाम एनसीबी की चार्जशीट में नहीं है, इसलिए उनका पासपोर्ट वापस किया जाए.गौरतलब है कि बॉलीवुड के किंग खान के बेटे आर्यन खान को पिछले साल ड्रग्स के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था. कोर्ट ने शर्तों के साथ जमानत देते हुए उनका पासपोर्ट जमा करवा दिया था. लेकिन अब सबूतों के अभाव में एनसीबी ने आर्यन समेत पांच लोगों को बरी कर दिया है.