पटना:राजधानी पटना में नए नए निर्माण के लिए कम पड़ती जमीन के बीच एक बड़ी खबर यह निकल कर सामने आ रही है की गांधी मैदान के पास स्थित पटना के बांकीपुर सरकारी बस स्टैंड को अगले तीन माह में खाली कर दिया जाएगा। खबरों के मुताबिक बिहार की नीतीश सरकार गांधी मैदान के पास स्थित इस बस स्टैंड को दूसरी जगह शिफ्ट करने जा रही है। गांधी मैदान के सरकारी बस स्टैंड को दूसरी जगह जगह शिफ्ट करने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि यहां से जितनी भी बसे खुलती हैं, उन सभी को दो अलग अलग बस स्टैंड में शिफ्ट किया जाएगा। जिनमें आधी बसें बैरिया में बने नए अंतराज्यीय बस स्टैंड में खड़ी की जाएगी। वहीं आधी बसों को फुलवारी शरीफ बस स्टैंड में शिफ्ट किया जाएगा।बांकीपुर के सरकारी बसों के लिए बैरिया में एक और बस स्टैंड का निर्माण किया जाएगा। जो कि वर्तमान बस स्टैंड के पास में बनाया जाएगा। इसके लिए परिवहन निगम ने नगर विकास विभाग से पांच एकड़ जमीन की मांग की है। साथ ही पटना डीएम को भी इसके लिए लेटर लिखा गया है।
फुलवारी शरीफ बस डिपो से
बांकीपुर सरकारी बस स्टैंड को खाली कराने की योजना के तहत अब बिहार के अन्य जगहों के लिए खुलने वाली बसों को
जो योजना बनाई गई है, उनमें फुलवारी शरीफ बस डिपो से आरा, बक्सर, सासाराम, औरंगाबाद, अरवल, पालीगंज, छपरा, सीवान, सोनपुर, नौबतपुर, बिहटा, उत्तर प्रदेश, जेपी सेतु जानेवाली बसें खुलेंगी। फिलहाल यहां डिपो का निर्माण चल रहा है।
बैरिया बस स्टैंड से
इसी तरह बैरिया बस स्टैंड से नवादा, नालंदा, बिहारशरीफ, राजगीर, लखीसराय, झाझा, पूर्णिया, बेगूसराय, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, गया, जहानाबाद, पटना-गया रोड, गांधी सेतु से जानेवाली सरकारी बसें खुलेंगी।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि बांकी पुर बस स्टैंड की जगह बड़ा होटल बनाने की सरकार की योजना है।दरअसल यह पूरी कवायद बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए किया जा रहा है । इसी के तहत राजधानी पटना के खास खास इलाकों की जमीनों को खाली कराकर उस पर बड़े-बड़े होटल बनाने की योजना है । पूर्व में इसी तरह परिवहन विभाग के दफ्तर को भी तोड़कर बड़े होटल बनाए जाने की सूचना है । परिवहन विभाग के सुल्तान पैलेस को तोड़ने की हालांकि विरोध भी हो रहा है लेकिन सरकार अपने योजना को मूर्त रूप देने में व्यस्त है ।Patna Smart City के तहत बिहार कैबिनेट की बैठक में फैसला किया गया है कि पटना में 500 कमरे के एक होटल का निर्माण कराया जाएगा. यह होटल पांच सितारा होगा और इसे गांधी मैदान के पास के बांकीपुर सरकारी बस स्टैंड में बनवाया जाएगा. इसके साथ ही कैबिनेट ने वीर चंद पटेल मार्ग पर पाटलिपुत्र अशोक होटल की जगह भी पांच सितारा होटल बनाने की स्वीकृति प्रदान की है. कैबिनेट ने तय किया है कि सुलतान पैलेस की जमीन पर भी पांच सितारा होटल बनेगा।होटल पाटलिपुत्र अशोक 1.5 एकड़ भूमि पर बनेगा. इसमें 175 कमरे बनाए जाएंगे.बांकीपुर बस स्टैंड गांधी मैदान में 3.5 एकड़ भूमि पर 500 कमरे वाला पांच सितारा होटल बनेगा.सुल्तान पैलेस, वीर चंद पटेल पथ पर 4.8 एकड़ भूमि पर 400 कमरे बनाए जाएंगे.