पटना:बाढ़ की विभीषिका झेल रहे सीमांचल के किशनगंज जिला में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों की समस्याओं और उसके निराकरण के लिए प्रतिबद्ध क्षेत्र के कांग्रेस सांसद डॉ० मो० जावेद आज़ाद ने शनिवार को अपने क्षेत्र के विभिन्न गांव का दौरा किया और बाढ़ पीड़ित लोगों से मुलाकात की । क्षेत्र भ्रमण के दौरान ठाकुरगंज एवं दिघलबैंक प्रखण्डों में बाढ़ प्रभावित एवं कटावग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया। अपने दौरे के दौरान सांसद डॉक्टर आजाद ने क्षेत्र में विभिन्न नदियों के जलस्तर में हुई व्यापक वृद्धि के कारण आम जनमानस को हुई समस्याओं को जानने की कोशिश की । इस दौरान सांसद डॉक्टर आजाद ने बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को सुना और विभागीय अधिकारियों से बातचीत कर निष्पादन के लिए जोर दिया।इस दौरान आठगछिया, तेलीभिट्ठा,डुमरिया, ताराबाड़ी,आज़ाद बस्ती, भोलमारा, फूलगाछी, कठारो के नदी कटाव का निरीक्षण एवं ग्रामीणों की शिकायतों को सुना।
बताते चलें कि सीमांचल के कई जिलों में इन दिनों बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्रों में हुई भारी बारिश और नेपाल के द्वारा पानी छोड़े जाने से उत्तर बिहार की कई जिलों के साथ सीमांचल के किशनगंज कटिहार पूर्णिया अररिया सुपौल इत्यादि जिलों में भी लोग बाढ़ जैसी स्थिति का सामना कर रहे है। ऐसी स्थिति में जनप्रतिनिधियों के द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन बाढ़ पीड़ितों के लिए जख्मों पर मरहम जैसा काम करेगी।