Whatsapp tricks : अब व्हाट्सएप पर बिना नंबर सेव किए किसी भी यूजर को मैसेज करना आसान है, बस ये 5 तरीके अपनाए स्टेप बाय स्टेप।
1. आपको किसी भी सर्च इंजन पर व्हाट्सएप ब्राउजर खोलना होगा, फोन का इस्तेमाल करके QR code को स्कैन करके लॉगिन करना होगा ।
2. लॉगिन करते ही आपको URL टाइप करने के लिए अपनी विंडो का इस्तमाल करे।http://wa.me/xxxxxxxxx
3. अब बस आपको इतना करना होगा की जितने भी x है, उन सभी को अपने फोन नंबर से बदलना होगा और देश का कोड एड करना होगा, जैसे भारत का कोड (+91)
http://wa.me/911234567891
4. जैसे ही आप ये टाइप करते है अपने ब्राउज़र पर सर्च करके आप चैट के पेज पर पहुंच जायेंगे, इसके बाद ये आपसे सहमति करने को कहेगा।
5. जैसे ही आप सहमत होंगे आपके विंडो पर व्हाट्सएप पेज खुल जायेगा।
6. अब आप बस एक टेक्स्ट भेज सकते है, बाद में वो आपके कन्वर्सेशन लिस्ट में दिखाई देगा।