Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

किम जोंग उन ने एक बार फिर किया अजीबो गरीब दावा, कहा एलियन ने फैलाया है कोरोना वायरस

नॉर्थ कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन ने एक बार फिर दुनिया के सामने अजीबो गरीब दावा किया, जिससे एक बार फिर उनका बयान पर लोग हसी उड़ा रहे है। उनका मानना है की कॉरोना वायरस के केस एलियन की वजह से बढ़े है। उन्होंने ने गुब्बारे में कोरोन वायरस भरके नॉर्थ कोरिया में फेंके है।उन्होंने ने आगे कहा देश में पहला केस एलियन के गुब्बारे फ़ेखने से आया।नॉर्थ कोरिया में ये अफवाए फैली की अप्रैल में 2 लोगो ने एलियन जैसी चीज को छुआ, जिसमे एक 18 साल का सैनिक और 5 साल का बच्चा शामिल है, जिनके छूने से देश में कोविड के केस आए।हालाकि पड़ोसी देश साउथ कोरिया ने किम के इस दावे को बेबुनियाद बताया, और कहा उनकी इस थ्योरी पर विश्वास करना नामुमकिन हैं, क्युकी किसी भी वस्तु से कोरोना फैलने के चांस कम है।नॉर्थ कोरिया की न्यूज एजेंसी ने बॉर्डर पर रहने वाले लोगो को सतर्क रहने को कहा हैं। और बॉर्डर के नजदीक किसी भी उड़ती हुई चीज़ को चुने से साफ मना किया है।

Advertisement

Related posts

प्रशांत किशोर से मिले सच्चिदानंद राय

एक लाख 78 हजार शिक्षकों की नियुक्ति से करोड़ों लोगों के जीवन में आएगी खुशहाली : इरशाद अली आजाद

बजरंग दल नाम होने से वह बजरंगबली नहीं हो जाता है:शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती

Leave a Comment