नॉर्थ कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन ने एक बार फिर दुनिया के सामने अजीबो गरीब दावा किया, जिससे एक बार फिर उनका बयान पर लोग हसी उड़ा रहे है। उनका मानना है की कॉरोना वायरस के केस एलियन की वजह से बढ़े है। उन्होंने ने गुब्बारे में कोरोन वायरस भरके नॉर्थ कोरिया में फेंके है।उन्होंने ने आगे कहा देश में पहला केस एलियन के गुब्बारे फ़ेखने से आया।नॉर्थ कोरिया में ये अफवाए फैली की अप्रैल में 2 लोगो ने एलियन जैसी चीज को छुआ, जिसमे एक 18 साल का सैनिक और 5 साल का बच्चा शामिल है, जिनके छूने से देश में कोविड के केस आए।हालाकि पड़ोसी देश साउथ कोरिया ने किम के इस दावे को बेबुनियाद बताया, और कहा उनकी इस थ्योरी पर विश्वास करना नामुमकिन हैं, क्युकी किसी भी वस्तु से कोरोना फैलने के चांस कम है।नॉर्थ कोरिया की न्यूज एजेंसी ने बॉर्डर पर रहने वाले लोगो को सतर्क रहने को कहा हैं। और बॉर्डर के नजदीक किसी भी उड़ती हुई चीज़ को चुने से साफ मना किया है।
किम जोंग उन ने एक बार फिर किया अजीबो गरीब दावा, कहा एलियन ने फैलाया है कोरोना वायरस
Advertisement