बरसात के मौसम में महिलाओं के लिए सबसे बड़ी समस्या होती है कि गीले कपड़े कैसे सुखाएं. इतना ही नहीं अगर बारिश में भीगे हुए कपड़े जल्दी नहीं सूखते तो उससे बदबू आने लगती है. इससे छुटकारा पाना भी मुश्किल हो जाता है. अगर आप गलती से भी ये कपड़े पहन लेते हैं तो स्किन इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. लेकिन आज आपको बता रहे हैं घरेलू नुस्खा जिससे कपड़े की बदबू को आसानी से दूर किया जा सकता है.
बेकिंग सोडा और सिरके का प्रयोग
अगर आप बारिश के मौसम में कपड़े धोने के पाउडर से धोते हैं और फिर भी बदबू नहीं जाती है तो आप इस उपाय को अपना सकते हैं. कपड़े धोते समय वाशिंग पाउडर के साथ पानी में थोड़ा सा सिरका या बेकिंग सोडा मिलाएं. इससे बारिश की बदबू दूर हो जाएगी.
नींबू का रस भी करेगा मदद
मानसून के मौसम में कपड़े ठीक से नहीं सूखते इसलिए उनमें नमी हमेशा बनी रहती है. जिसकी वजह से कपड़ों से बदबू आने लगती है. इसलिए आप कपड़े धोते समय थोड़े से पानी में नींबू का रस मिलाएं. इससे गंध गायब हो जाएगी.