Nationalist Bharat
राजनीति

वंशवाद और परिवारवाद से राजनीति को मुक्ति दिलायेगी भाजपा: नंदकिशोर यादव

पटना:भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि भाजपा देश की राजनीति को वंशवाद और परिवारवाद से मुक्ति दिलायेगी । परिवारवादी दलों ने देश का बहुत नुकसान किया है। परिवार की सुख-सुविधाओं के लिए अपनी सियासत में लूट-खसोट का प्रश्रय दिया । कर्मठ और ईमानदार लोगों को हाशिये पर रखा ताकि परिवार के लोगों को आगे बढ़ाया जा सके।

श्री यादव ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बिहार, झारखंड, यूपी से लेकर महाराष्ट्र और और तमिलनाडु तक नजर डालें तो विपक्षी दलों की नींव में ही परिवारवाद है। कांग्रेस तो वंशवाद और परिवारवाद की सूत्रधार ही रही है। परिवारवादी अपने दलों को प्राइवेट कंपनी की तरह चलाते हैं, जिनका एकमात्र लक्ष्य है, मुनाफा कमाना ।श्री यादव ने कहा कि लेकिन अब परिवारवाद की राजनीति से देश मुक्त हो जायेगा । हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में में यह तय किया गया है कि भाजपा देश की राजनीति को परिवारवाद और वंशवाद की राजनीति से मुक्ति दिलायेगी।

Advertisement

Related posts

चिराग पासवान ने नीतीश पर उठाए सवाल लोगों ने दिलाई मोदी जी के डीएनए और रामविलास पासवान की राजनीति पर सवाल

बिहार:कोटे के दो मंत्रियों के लिए दबाव बढ़ाएगी कांग्रेस,बोर्ड-निगमों में कांग्रेस की हिस्सेदारी को भी बनाया जाएगा मुद्दा 

Nationalist Bharat Bureau

मोदी सरकार ने मीडिया को बनाया गुलाम : डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह

Leave a Comment