जयपुर – उदयपुर के कन्हैया लाल हत्याकांड मामले को लेकर जयपुर में संत समाज की तरफ सामूहिक हनुमान चालीसा का आयोजनकिया गया.
उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के बाद लोगों का गुस्सा कम नहीं हो रहा है। हत्या के पांच दिन बाद भी लगातार विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं और यह विरोध लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अब रविवार को जयपुर में एक बड़ा विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। कल सुबह दस बजे कई हिंदू संगठन शहर के स्टैचू सर्किल पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने भी तैयारी कर ली है। जिले में कल शाम साढे पांच बजे तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है। प्रदर्शन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस), विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के अलावा कई सामाजिक और धार्मिक संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसे लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर लिए हैं। हिंदू संगठनों ने बताया कि यह प्रदर्शन कन्हैया के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर किया जाएगा।
जयपुर:गुस्से,अनुशाशन और देशभक्ति के साथ सामूहिक हनुमान चालीसा
Advertisement