Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

उत्तरप्रदेश में 4 हाथ, 4 पैर वाले बच्चे ने लिया जन्म, लोगो ने कहा – भगवान का अवतार है

उत्तरप्रदेश के हरदोई में एक अलग तरह का मामला देखने को  मिला है, यह एक बच्चे का जन्म हुआ है, जिसके चार हाथ और चार पैर है। इस बच्चे को देखने के बाद आस पास के लोगो का मानना है की ये बच्चा भगवान की देन है। इस भगवान के अवतार के रूप में माना जा रहा है। वही डॉक्टर ने बताया कि असल में ये कैसे जुड़वा बच्चे के कारण हुआ है, दोनो में से एक बच्चे का विकास अच्छे से ना हो पाने के कारण ये एक ही बच्चे में 4 हाथ 4 पैर देखने को मिले है।

 

Advertisement

 

हालाकि बच्चे की फोटो सोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है । बच्चे का जन्म यूपी के हरदोई जिले में मौजूद कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में हुआ। वही जन्म के समय बच्चे का वजन 3 kg था।बच्चे की मां का नाम करीना है जिसको 2 जुलाई को लेबर पेन शुरू हुआ और उसे तुरंत जिले के कम्युनिटी हेल्थ में भर्ती किया गया, और 2 जुलाई को ही उसने अपने बच्चे को जन्म दिया।

Advertisement

 

इस बच्चे के जन्म लेते ही आस पास के इलाके में ये खबर फैल गई, और बच्चे को देखने के लिए लोगो आने लगे। हालाकि बच्चे के इलाज के लिए उसे सहाबाद से हरदोई और हरदोई से लखनऊ भेजा गया।Dr. रमेश बाबू ने बताया ये केस जुड़वा बच्चे का है, ऐसा लग रहा है दूसरे बच्चे का धड़ उसके पेट से चिपका हुआ है, सही से विकाश न कर पाने के कारण इसे ये सब परेशानी उठानी पड़ रही है।

Advertisement

Related posts

सरकारी स्कूल में दो छात्रों के यौन उत्पीड़न पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी

Nationalist Bharat Bureau

जनता ने जलेबी की तरह घुमा दिया,हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा का राहुल गाँधी पर तंज

Nationalist Bharat Bureau

पश्चिम बंगाल में गरीबों से ‘लूटा गया’ और ED द्वारा कुर्क किया गया धन उन्हें वापस मिलेगा: पीएम मोदी

Leave a Comment