Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

पटना पहुँचते ही गरजे आरसीपी सिंह,कहा:कार्यकर्ताओं से बात करके लूंगा कोई फ़ैसला

पटना:राज्यसभा की सदस्यता का अगला टर्म न मिलने से केंद्र की मोदी सरकार में इस्पात मंत्रालय से त्याग पत्र देने वाले जदयू नेता आरसीपी सिंह शुक्रवार को पटना पहुँचे।त्यागपत्र देने के बाद ये उनका पहला पटना आगमन हुआ है।इस मौके पर आरसीपी सिंह ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद पहली बार अपना मुंह खोला है. आरसीपी सिंह बिहार पहुंचे और पटना एयरपोर्ट पर उतरते ही उन्होंने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा.उनसे पत्रकारों ने पूछा कि क्या आपको पार्टी ने धोखा दिया, उसकी वजह से आपने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया. इसपर पलटकर आरसीपी ने कहा कि मुझे क्या कोई धोखा देगा. मैंने अपनी ताकत से अपनी अलग पहचान बनाई है. उन्होंने साफ कहा कि मुझे पहचान का कोई संकट नही है. मेरे अंदर काफी आत्मविश्वास है।

 

Advertisement

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, मुझे अभी बहुत कुछ करना है. उन्होंने कहा कि मैंने अपने परिश्रम से अपनी ताक़त से अपनी पहचान बनाई है. उन्होंने गरजते हुए कहा कि मुझमें काफ़ी ऊर्जा और सकारात्मक सोच है. इसी वजह अपनी पहचान बनाई है।आरसीपी ने अलग  पार्टी बनाने के मसले पर दो टूक बोलते हुए कहा कि मैं सीधा आदमी हूं और सीधा चलता हूं, अब तो मैं ज़मीन पर आ गया हूं. अभी मैं अपने कार्यकर्ताओं से बात करूंगा, जानकारी लूंगा और उसके बाद फैसला लूंगा कि क्या करना है।

Advertisement

Related posts

Bihar Politics : BJP विधायक निक्की हेंब्रम को जान से मारने की धमकी

Nationalist Bharat Bureau

यूपी में OBC समाज की नियुक्तियों को लेकर NDA में घमासान

महंगाई की मार:जिनकी थाली में एक ही तरकारी है उन्हें तो फ़र्क़ पड़ता ही है

Leave a Comment