Nationalist Bharat
नौकरी का अवसर

बॉर्डर पर जाने को बेकरार युवा – 7.50 लाख आर्मी फॉर्म भरे गये

राजस्थान के युवा देश के लिए खुद को कुर्बान करने को हरदम तेयार रहते हैं … माटी पर कुर्बान होना  यहाँ का इतिहास रहा है ..प्रदेश के दस लाख से अधिक युवा बॉर्डर पर जाने को तैयार हैं। कोरोना की वजह से बंद हुई सेना भर्ती रैली देशभर में अब अग्निवीर के जरिए अनलॉक हो गई है। थल सेना व नेवी के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। जबकि वायुसेना के लिए पिछले दिनों आवेदन लिए गए थे। इसमें पहली बार रेकार्ड तोड़ साढ़े 7 लाख आवेदन जमा हुए हैं। भर्ती रैलियों की शुरूआत लुधियाना और बेंगलूरू से होनी है। इसी महीने हरियाणा के हिसार में भी भर्ती होगी। राजस्थान में अगस्त से लेकर दिसम्बर तक रैलियां होनी हैं।नए पैटर्न पर सेना भर्ती रैली अनलॉक हो चुकी है। युवाओं को अब तैयारी पर फोकस करना होगा। बेहतर तैयारी के दम पर ही सफलता मिलेगी। शेखावाटी के युवाओं को तीन साल से इंतजार था। आवेदन फॉर्म शुरू होने से युवाओं की बॉर्डर पर जाने की आस फिर से जगी है

Advertisement

Related posts

12 वीं के बाद ये कोर्स करके अपना जीवन उज्ज्वल बनाएं

ब्रिटेन के व्यक्ति ने नौकरी खोजने के लिए कार्यालयों के बाहर क्यूआर कोड चिपकाया

SBI ने Collection Facilitator पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू, ये है आवेदन की आखिरी तारीख।

Leave a Comment