आलिया भट्ट की शादी हाल ही में रणबीर कपूर के साथ हुई है। रणबीर कपूर की मधर और आलिया भट्ट की सांस नीतू कपूर की 64 वी बर्थडे पर आलिया ने अनसीन फोटो शेर की है। सोश्यल मीडिया पर आलिया भट्ट ने यह तस्वीरें शेयर की है जो काफी वायरल भी हो रही है।आलिया भट्ट की शादी की तस्वीर में नीतू कपूर की आलिया के साथ अगल ही तसवीर दीखी थी। यह तस्वीर भी जो अनसीन है वह आलिया भट्ट ने अपने सोश्लय मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। सासू मां के लिए प्यार भरा बर्थडे मैसेज भी आलिया भट्ट ने लिखा है।
खासतौर पर हल्दी सेरेमनी का फोटो शेयर किया हुआ है और आलिया भट्ट ने नीचे लिखा था कि मेरी सासू मां, दोस्त और जल्दी ही बनने वाली दादी मां मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं और नीतू कपूर ने भी यह फोटो अपने प्रोफाइल में रखते हुए कहा कि लव यू सो मच इस तरह नीतू कपूर और आलिया भट्ट का प्यार सोश्लय मीडिया में आमने-सामने देखे देखा था।
सास और बहू के इस अनोखे रिश्ते की तस्वीरों को देखकर बहुत सारे कमेंट भी लोगों ने किए थे। नीतू कपूर की बात की जाए तो हाल ही में उनकी फिल्म जुग जुग जियो रिलीज हुई थी। हालांकि नीतू कपूर ने काफी टाइम से फिल्मों में काम करना छोड़ दिया था। लेकिन 2013 में रिलीज हुई फिल्म बेशरम के बाद बहुत टाइम पहले यह फिल्म आई थी। इसके बाद नीतू कपूर ने अब जाकर जुग जुग जियो में काम किया था। अभी नीतू कपूर अपने रियलिटी शो डांस दीवाने जूनियर में काफी बिजी रहती हैं। नीतू कपूर और आलिया भट्ट में अच्छी बनती है दोनों के बीच का यह प्यार सोश्यल मीडिया में भी जम के उभराथा और काफी फैंसने भी इन दोनों का प्यार और प्यार भरी तस्वीरों को सराहा था।