Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

जगदीप धनकड़ को उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाये जाने पर गृहमंत्री अमित शाह की बधाई

नई दिल्ली:पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को इंडिया गठबंधन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार मनोनीत किया है । उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार घोषित करने के बाद जगदीप धनकड़ को मुबारकबाद देने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में देश के गृहमंत्री अमित शाह ने बधाई देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा की श्री जगदीप धनकड़ जी को NDA के उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाने पर पीएम नरेंद्र मोदी जी व जे पी नड्डा जी को धन्यवाद देता हूँ।वीरभूमि राजस्थान के किसान पुत्र धनखड़ जी जिस प्रकार अनेक आर्थिक और समाजिक चुनौतियों का सामना करते हुए आज यहाँ तक पहुंचे हैं, वह सभी के लिए प्रेरणीय है।3 दशक से लंबे सार्वजनिक जीवन में जगदीप धनकड़ जी ने देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।विधायक, सांसद या फिर बंगाल के राज्यपाल के रूप में वह अपने हर दायित्व में निरंतर लोगों से जुड़े रहे।एक अधिवक्ता के रूप में भी उन्होंने हमेशा समाज के हितों की रक्षा को सर्वप्रथम रखा।मुझे विश्वास है कि उपराष्ट्रपति पद व राज्यसभा के सभापति के रूप में श्री जगदीप धनकड़ जी के चुने जाने से हमारे उच्च सदन की गरिमा और बढ़ेगी।साथ ही सदन की संवैधानिक प्रक्रिया में उनके व्यापक व लंबे प्रशासनिक अनुभव का देश को बहुत लाभ मिलेगा।उन्हें अग्रिम शुभकामनाएं देता हूँ।

Advertisement

Related posts

पार्टियों के ऑफिस के आवंटन में सुसंगत नीति बने:माले

Nationalist Bharat Bureau

देश में हाहाकार,प्रधानमंत्री सूटबूट पहनकर विदेश भ्रमण करते रहते हैं: कांग्रेस

बिहार में बड़े पैमाने पर आईएएस का तबादला,आमिर सुबहानी को बनाया गया राज्य का नया मुख्य सचिव

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment