Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

काँग्रेस का हल्ला बोल,GST,महंगाई,ED के खिलाफ एक दिवसीय धरना

पटना:पटना महानगर जिला काँग्रेस कमिटी एवं पटना जिला काँग्रेस ग्रामीण कमिटी के संयुक्त तत्वावधान में कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम में,GST, महंगाई, ED के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया गया।धरना कार्यक्रम को प्रदेश काँग्रेस कमिटी की ओर से मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को बार-बार सम्मन देकर ED कार्यालय पर पूछताछ के लिए बुलाया जाना बेहद ही शर्मनाक है। उन्होंने ED को केन्द्र सरकार की कठपुतली बताते हुए कहा कि सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड के मामले पर मानसिक रूप से परेशान करने की साजिश रची जा रही है, जिसे हम काँग्रेसजन मिलकर सफल नहीं होने देंगे।

 

Advertisement

इस अवसर पर पटना महानगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष शशि रंजन ने कहा कि भारत में पहली बार आजादी के बाद खाद्य सामग्री पर जी0एस0टी0 (गब्बर सिंह टैक्स) लगाया गया जो जन विरोधी है। जी0एस0टी0 एवं महंगाई से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी पर ई0डी0 की कारवाई की जा रही है जो सरासर गलत है।
पटना ग्रामीण जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉक्टर आशुतोष कुमार शर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं का अपने व्यक्तिगत राजनीति के लिए इस्तेमाल कर रही है जो घोर निन्दनीय एवं चिन्ताजनक विषय है। भारत की आजादी के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है कि सरकार व्यक्तिगत द्वेष से विपक्षी नेताओं को संवैधानिक संस्थाओं के माध्ययम से परेशान कर रही है।

 

Advertisement

धरना कार्यक्रम में पूर्व विधायक अजय कुमार,सुधा मिश्रा, मिन्नत रहमानी,निधि पांडे, अमरेंद्र सिंह,जावेद इक़बाल,सुदय शर्मा, सत्येन्द्र पासवान,विमल सिंह एवं श्याम बाबू सिंह के अलावे कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisement

Related posts

सोनिया-राहुल को मिलने नोटिस पर नड्डा ने कसा तंज, कहा- क्या अपराधी कभी…

वित्तीय समावेशन को आगे बढ़ाने में योगदान के लिए जीविका को मिला समावेशी वित्त भारत पुरस्कार

लोगों ने मोदी और नीतीश कुमार के कार्यों में विश्वास जताया है:नित्यानंद राय

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment