Nationalist Bharat
शिक्षा

ज़ेबुन्निसा की कविता

ध्रुव गुप्त

इन दिनों औरंगज़ेब जबरदस्त चर्चा में है। औरंगज़ेब ने क्या किया, यह इतिहास लिखने-पढ़ने वाले जाने। हम मुहब्बत वाले लोग हैं। सो हम चर्चा करेंगे औरंगज़ेब की बेटी और मुहब्बत की अप्रतिम शायरा ज़ेबुन्निसा उर्फ मख्फी की जिसने मुहब्बत के इल्ज़ाम में बीस साल कैद की सज़ा काटी और क़ैद में ही मर गई।। उनके ‘दीवान-ए-मख्फी’ की सौ कविताओं का मैं अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद करने की कोशिश कर रहा हूं। उनमें से तीन कविताएं मैंने पहले पोस्ट की थी। आपके लिए हाज़िर है उनकी एक और रुबाई का अनुवाद। पढ़िए और नफ़रतों के इस दौर में मुहब्बत की कोमल संवेदनाओं में डूब जाईए !

Advertisement

मैं मुसलमान नहीं
बुतपरस्त हूं
अपने प्रिय की छवि के आगे
मैंने सर भी झुकाया है
और उसकी पूजा भी की है

नहीं, मैं ब्राह्मण भी नहीं
अपना पवित्र धागा उतारकर
मैंने कब का फेंक दिया है
इन दिनों लपेटे फिर रही हूं
गले में
अपने प्रिय के लंबे, घुंघराले बाल !

Advertisement

Related posts

महिला अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी:प्रारंभिक विद्यालयों में अधिक संख्या में होगी महिला शिक्षकों की नियुक्ति

महात्मा गांधी

राज्य में निजी विद्यालयों पर 25 हजार रुपये तक जुर्माना

Leave a Comment