Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

लालू के हनुमान की डायरी से सीबीआई को कई राज़ खुलने की उम्मीद

PATNA : बहुचर्चित रेल भर्ती घोटाले में आरोपों से घिरे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू यादव उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत लालू परिवार के अन्य सदस्यों की किस्मत अब लालू यादव के हनुमान कहे जाने वाले भोला यादव की डायरी में समाई हुई है । बुधवार को भोला यादव के कई ठिकानों पर सीबीआई की रेड में जो सबसे अहम सबूत हाथ लगे हैं वह भोला यादव की डायरी बताई जा रही है जिसमें कई तरह के राज छुपे हुए खो सकते हैं । सूत्रों के मुताबिक डायरी में बहुत कुछ मिलने की सीबीआई को उम्मीद है । लालू परिवार के बेहद खास माने जाने वाले भोला यादव को आईआरसीटीसी घोटाले से जुड़े केस में सीबीआई ने रिमांड पर ले रखा है. सीबीआई ने भोला यादव को बुधवार के दिन ही अरेस्ट किया था. उनके चार अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. इसके बाद भोला यादव को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया, जहां सीबीआई ने भोला यादव को 7 दिनों की रिमांड पर ले लिया. यादव से आगामी 2 अगस्त तक सीबीआई पूछताछ करेगी. सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक सीबीआई भोला यादव से अलग-अलग हिस्सों में पूछताछ कर रही है. इस बीच खबर यह है कि भोला यादव के दरभंगा स्थित आवास से सीबीआई के हाथ जो डायरी लगी है, वह कई बड़े राज खोल सकती है.सूत्रों से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक के भोला यादव के पुश्तैनी घर से सीबीआई एक डायरी ले गई. इस डायरी में कई तरह के नोट लिखे हुए हैं. माना जा रहा है कि भोला यादव की यह डायरी कई बड़े राज खोल सकती है. सीबीआई पुश्तैनी घर से और ज्यादा कुछ नहीं ले जा पाई, लेकिन जो डायरी उसके हाथ लगी है उससे कौन से राज खुलेंगे यह अपने आप में बड़ा सवाल है.खबर है कि सीबीआई ने भोला यादव के पैतृक घर छपकाही और दरभंगा निवास स्थान पर छापा मार कर कमरों की तलाशी ली है. इस दौरान सीबीआई के हाथ एक डायरी लगी है, जिसे टीम अपने साथ ले गई है.

 

Advertisement

 

इस बीच भोला यादव की गिरफ्तारी और उनके कई ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी पर बिहार के मुख्य विपक्षी दल यानी राष्ट्रीय जनता दल अपने नेता के घर पर हुई छापामारी के खिलाफ नपे तुले अंदाज में प्रतिक्रिया व्यक्त कर रही है।भोला यादव की गिरफ्तारी को लेकर राजद के नेता भी बहुत कुछ खुलकर नहीं बोल रहे हैं। राजद के नेता और पूर्व मंत्री श्याम रजक ने कहा कि मीडिया द्वारा ही इसकी जानकारी मिली है, जब तक सही मालूम नहीं चलता है तो क्या बोले। उन्होंने कहा कि विपक्ष को परेशान किया जा रहा है।  इधर, भाजपा के नेता और बिहार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि जो जैसा करेगा वैसा भरेगा। जो भ्रष्टाचार से अकूत संपत्ति हासिल किए है उन्हें तो उसकी कीमत चुकानी होगी। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि भोला यादव राजद अध्यक्ष के ओएसडी के पद पर भी थे। राजद अध्यक्ष जब रेल मंत्री के पद पर थे उस समय उनके सारे काम की जानकारी उन्हें (पूर्व विधायक) होती थी। उन्होंने कहा कि सीबीआई को कुछ जानकारी मिली होगी तो गिरफ्तारी हुई है।

Advertisement

Related posts

RBI ने लिया बड़ा फैसला: इस बैंक के लेन-देन पर रोक, ग्राहकों पर क्या होगा असर?

cradmin

मशहूर हरियाणवी सिंगर MD ने थामा जेजेपी का दामन, दिग्विजय बोले- पार्टी में पूरा मिलेगा मान-सम्मान

हिमाचल में अनाथ बच्चों के लिए 101 करोड़ का फंड, मुख्यमंत्री सुक्खू का बड़ा ऐलान, विधायक देंगे पहली सेलरी

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment