वैशाली(:राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ वैशाली जिला के अध्यक्ष और शिक्षाविद आमिर ख़ान ने कहा कि नीतीश कुमार के एनडीए गठबंधन से अलग होने और महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाने से भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के साथ बिहार नेतृत्व में ऐसी खलबली मची है कि अपना चेहरा आईना में देखे बिना दूसरों पर कीचड़ उछाले जा रहे हैं।जिस भाजपा के बिहार के ज़्यादातर विधायक दागी हैं,भाजपा कोटे के तत्कालीन मंत्री रामसूरत राय पर शराब माफियाओं से मिलकर बिहार में शराब के काले धंधे करने का आरोप है,सरकारी एम्बुलेंस से शराब की बिक्री की जाती थी,वही भाजपा आज अनाप शनाप बयान के द्वारा महागठबंधन सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है।
आमिर ख़ान ने कहा कि ये ये बेशर्मी की पराकाष्ठा नहीं तो और क्या है कि लोगो को डराकर या सत्ता में आई पार्टी को खराब बताकर महंगाई,बेरोज़गारी और लूट खसोट से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश की जारही है।
राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के ज़िला अध्यक्ष ने कहा कि क्या बीजेपी में कोई सांसद,विधायक,मंत्री आरोपी नहीं हैं।किसी पर कोई अपराधिक मामला दर्ज नहीं है।अगर बीजेपी में भी अपराधी की भरमार है तो दूसरों पर किस हैसियत से उंगली उठाते हैं।जनता को महंगाई,बेरोज़गारी से निजात दिलाने के बजाए मज़ाक क्यों कर रहे हैं।
आमिर ख़ान ने कहा कि दूसरे को बुरा कहने से पहले अपने अंदर भी झांक लेना चाहिए। सुधार की शुरूआत भी अपने आप से करना चाहिए ताकी दूसरे भी फॉलो कर सकें।
राजद नेता ने कहा कि भाजपा को ऐसी राजनीति से दूर रहते हुए नई महागठबंधन सरकार को सहयोग देना चाहिए और नया बिहार बनाने में योगदान देना चाहिए ताकि बिहार आगे बढ़े,बिहारी खुशहाल हों।
दूसरों पर कीचड़ उछालने से पहले अपने गिरेबान में झांकें भाजपा नेता:आमिर खान
Advertisement