राहुल के टी शर्ट पर सवाल करते ही सुधीर चौधरी को लोगों ने दिला दी तिहाड़ जेल की याद
नई दिल्ली:कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के तीसरे दिन उनकी टी-शर्ट पर हुए विवाद और ट्रोलिंग के मामले में आज तक के पत्रकार सुधीर चौधरी के शो ब्लैक एंड वाइट में दिखाए गए 1 एपिसोड पर खुद सुधीर चौधरी के प्रशंसकों ने भी जमकर क्लास लगा दी । सोशल मीडिया पर अपने शो ब्लैक एंड वाइट का वीडियो डालने के बाद खुद चौधरी के प्रशंसकों ने ना सिर्फ यह के सुधीर चौधरी को आईना दिखाया बल के वसूली के मामले में तिहाड़ जेल की यात्रा भी याद दिला दी । इस सिलसिले में एक यूजर ने लिखा के बाकी सब छोड़ो पहले ये बताओ तुम तिहाड़ जेल क्यों गए थे।
यह हिंदुस्तान में पत्रकारिता का गिरता हुआ स्तर है।एक यूजर ने लिखा कि सुधीर भैया तिहाड़ से बाहर आने का रास्ता सिर्फ आपको ही पता है ना जैसे फिल्मो में होता था।एक यूजर ने लिखा कि दुर्भाग्यपूर्ण है।पत्रकारों को खुला राजनैतिक मैदान में आ जाना चाहिए…सुधीर साहब जैसे पत्रकारों को आम जनता असली हैसियत दिखाने का काम करेंगी।आज तक राष्ट्रीय हिंदी न्यूज़ चैनल दिन प्रतिदिन अपना अस्तर गिराता जा रहा हैं।एक यूजर ने लिखा कि राहुल गांधी की टीशर्ट इतनी सुंदर थी कि जनता तो सब उनकी दिवानी हो गई. और मीडिया भी खुद को नहीं रोक पाई ।अब आयेगा तो राहुल ही।कितना ही भों भों करलो।एक यूजर ने लिखा कि आज का ब्लैक एंड वाइट फ्लॉप है दुर्भावना से ग्रस्त है और चाटुकारिता की पराकाष्ठा झलक रही है।हमारे देश का दुर्भाग्य है कि इतनी भी तुच्छ खबर अब देश की खबर बनेगी आपके प्रोग्राम से हम बहुत दुःखी है।एक यूजर ने लिखा कि मोदी जी के कपड़ों के बारे में कभी चर्चा कर ले 2000 के नोट में नैनो चिप को ढूंढ कर ला फिर राहुल जी के बारे में चर्चा करना।एक यूजर ने लिखा कि हम पढ़े है पत्रकार संविधान का चौथा स्तंभ होता पर आप तो गजबे करते है , आपको सरकार से सवाल करनी चाहिए तो, आप विपक्ष से करते है , आपका दायत्व है की सरकार जो भी सही गलत करती है उसको जनता को निष्पक्ष दिखाए लेकिन आपके न्यूज में तो हमेशा उनकी दलाली रहती है।
एक यूजर ने लिखा कि दलाली बन्द करो भारत देश के मुख्य मुदे नही दिखाई देते क्या महगाई चर्म पर है उसके बारे में सरकार को घेरो जमीर जिंदा है तो।एक यूजर ने लिखा कि जिसके परनाना जी ने 1947 में भारत को 196 करोड़ की संपति दान कर थी जब भारत का कुल बजट 200 करोड़ था , वों मात्र 41 हजार की टी शर्ट पहने , ये शोभा नही देता , कम से कम 12 लाख की पहनना चाहिए।”खासतोर पर जब भिखारी 10 लाख का सूट पहन कर घुम रहे हो।