Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

जालन्धर के मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल पर हुआ केस दर्ज

जालं:पंजाब सरकार और डीजीपी गौरव यादव द्वारा गन कल्चर को प्रमोट करने या सार्वजिनक स्थलों पर चलाने को लेकर पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है। लेकिन इसके बावजूद राज्य में शादी में गोली चलाने और सोशल मीडिया पर गोली चलाने की वीडियो अपलोड करने के मामले सामने आ रहे है। वहीं बीते दिन नकोदर रोड पर स्थित मशहूर Kuhlad Pizza Couple की एक वीडियो सामने आई थी। जिसमें Kuhlad Pizza Couple के नाम से मशहूर सहज और रूप की ओर से सोशल मीडिया पर हथियार को लेकर वीडियो शेयर की गई थी। इसको लेकर आज पुलिस ने Kuhlad Pizza Couple सहज और रूप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कल सोशल मीडिया पर जालंधर के कुल्लड़ पिज़्ज़ा कपल सहज अरोड़ा और उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर द्वारा गन को लेकर गाना गाते हुए नजर आए थे जिसको देखते हुए थाना डिवीजन चार की पुलिस ने उन पर एफ आई आर नंबर 137 धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया है । फिलहाल इस मामले में एसीपी सेंटर निर्मल सिंह का कहना है कि मामले में इन्वेस्टिगेशन चल रही है कि वह खिलौना गन थी या असली गन यह मामले की जांच के बाद ही पता चल पाएगा ।

Related posts

जान हथेली पर रखकर सुब्हान खान ने बचाई नौ लोगों की जिंदगी

Nationalist Bharat Bureau

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर

बिहार:नीतीश कुमार से ज्यादा अमीर हैं उनकी कैबिनेट के कई मंत्री

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment