Vinod Kambli applied for Selection Committee: सलिल अंकोला (Salil Ankola), पूर्व विकेटकीपर समीर दिघे (Sameer Dighe) और विनोद कांबली (Vinod Kambli) ने मुंबई (Mumbai) से आवेदन किया है।
Team India Selection Committee: बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर मनिंदर सिंह (Maninder Singh), पूर्व ओपनर बल्लेबाज शिव सुंदर दास (Shiv Sundar Das) ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सीनियर चयनकर्ताओं के पद (Senior Selection Panel Post) के लिए आवेदन किया है। इन्हें भारत के लिए 20 से अधिक टेस्ट खेला है। यह पुष्टि नहीं हो सकी है कि पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने आवेदन किया है या नहीं? माना जा रहा है कि अगर अजित अगरकर (Ajit Agarkar) आवेदन करते हैं तो उनका चयन समिति का अध्यक्ष बनना तय है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार मुंबई की सीनियर टीम की चयन समिति के मौजूदा प्रमुख सलिल अंकोला (Salil Ankola), पूर्व विकेटकीपर समीर दिघे (Sameer Dighe) और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बचपन के दोस्त पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली (Vinod Kambli) ने मुंबई (Mumbai) से आवेदन किया है। नई चयन समिति के लिए आवेदन की आखिरी तारीख सोमवार को शाम छह बजे तक थी। माना जा रहा है कि 50 से अधिक लोगों ने आवेदन किया है।