पूर्णिया/बिहार:आज विधा विहार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के कांफ्रेंस हाॅल मे पूर्णियाँ जिला कुश्ती संघ की जेनरल कांउसिल मिटींग रखी गई जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष नियाज अहमद ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में संघ के मुख्य संरक्षक रमेशचंद्र मिश्रा एवं संरक्षक सैय्यद शाहिद रजा, उपस्थित थे। बैठक में बिहार राज्य कुश्ती संघ के प्रतिनिधि मनोज सिंह एवं सतिश कुमार शामिल हुए जिन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारीयों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी तथा पदभार ग्रहण करवाया, सर्वप्रथम पूर्णियाँ जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष नियाज अहमद, सचिव अमरकांत झा, कोषाध्यक्ष अभिषेक यादव, उपाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा, संयुक्त सचिव सुमित प्रकाश, संयुक्त सचिव विकास आदित्य, संयुक्त सचिव दिलीप कुमार दास आदि को फुल माला से स्वागत कर पदभार ग्रहण करवाया गया साथ ही साथ मुख्य संरक्षक के रूप में विधा विहार के संस्थापक रमेशचंद्र मिश्रा तथा संरक्षक के रूप में पूर्व नगर परिषद चेयरमैन सैय्यद शाहिद रजा, वीवीआईटी के प्रधानाचार्य राजेश चन्द्र मिश्रा, नगर परिषद के पूर्व वाइस चेयरमैन मोहम्मद ईसलामुद्दीन, भाजपा के जिला प्रवक्ता दिलीप कुमार दीपक, वेट लिफ्टिंग मे भारत को पदक दिलाने वाले खिलाड़ी अहसान खालिद, पूर्णियाँ प्रेस क्लब अध्यक्ष नन्द किशोर सिंह, सहारा न्यूज चैनल के पूर्णियाँ ब्यूरो चीफ राजेश कुमार शर्मा एवं शिक्षक संघ के अध्यक्ष उदय सिंह आदि ने पदभार ग्रहण किया।
आज की बैठक में पूर्णियाँ खेल संघ अध्यक्ष गौतम वर्मा, सचिव अजित सिंह, खेल संघ के कोषाध्यक्ष हफीजुर्रहमान, खेल संघ के डाॅ. जयंती, जोशिता,निशा कुमारी, रीना भखेला आदि भी उपस्थित रहे।बैठक में सर्वसम्मति से पूर्णियाँ जिले में जल्द जिला एवं प्रदेश स्तर की कुशती प्रतियोगिता आयोजन कराने का निर्णय भी लिया गया।