Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

छात्र नेता शाश्वत शेखर की पटना विश्वविद्यालय के कुलपति से मुलाक़ात,छात्रों की समस्याओं के निराकरण की मांग

पटना:छात्र नेता,बिहार प्रदेश एनएसयूआई के सचिव और हाल ही में संपन्न पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रहे शाश्वत शेखर ने आज पटना विश्वविद्यालय के छात्रों को हो रही कई परेशानियों को हल कराने के लिए पटना विश्वविद्यालय के कुलपति गिरीश चौधरी से मुलाकात की। शाश्वत शेखर ने कुलपति गिरीश चौधरी से मुलाकात के दौरान पटना विश्वविद्यालय के आसपास अशोक राजपथ पर जारी निर्माण कार्य के फलस्वरुप यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेजों में अध्ययनरत छात्रों को हो रही परेशानियों से उन्हें अवगत कराया और इसका हल निकालने की अपील की।
शाश्वत शेखर ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय के आस पास अवस्थित विभिन्न कॉलेजों के इर्द गिर्द निर्माणाधीन पुल एवं पीएमसीएच के भवन के कारण विश्विद्यालय के सभी परिसर धूल के भयंकर चपेट में है एवं प्रशासनिक आदेशानुसार गंगा पथ से सटे पीएमसीएच के पास अप्रोच रूट है जिससे पीएमसीएच सहित पटना विश्वविद्यालय में प्रवेश किया जाता था लेकिन हाल ही में उसे केवल पीएमसीएच जाने वालों को अनुमती दी जा रही है।उन्होंने कहा कि प्रतिदिन अशोक राजपथ में ट्रैफ़िक के कारण छात्र गंगा पथ वे होते हुए विश्विद्यालय आते रहे हैं जिसको पटना प्रशासन द्वारा रोक दिया गया है।इसके अलावे शाश्वत शेखर ने सायंस कॉलेज के विभिन्न छात्रावासों में पेय जल के सुविधा हेतु ज्ञापन सौंपा एवं उसका समाधान निकालने हेतु आग्रह किया।

Advertisement

Related posts

बिजली संकट जल्दी ही खत्म हो जाएगा।एनटीपीसी को कोयला आपूर्ति का टेंडर राष्ट्र स्वामी गौतम अडानी जी को मिल गया है:काँग्रेस

Nationalist Bharat Bureau

BIHAR:हाई टेंशन तार की चपेट में आकर 9 कांवरियों की मौत,गांव में सन्नाटा, हर तरफ हाहाकार

Nehru Memorial Museum का नाम बदलने पर प्रियंका गांधी ने कहा:नेहरू की विरासत को आप कभी मिटा नहीं सकते

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment