Nationalist Bharat
खेल समाचार

विराट कोहली के आउट होने के बाद गर्म हुआ मैदान का माहौल

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट की अंतिम पारी में विराट कोहली कोहली 22 गेंदों पर सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट गिरते ही बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने मैदान पर जोरदार जश्न मनाया। बस यही चीज कोहली को खटक गई। पूर्व भारतीय कप्तान अपनी जगह पर खड़े हो गए, फिर जश्न मना रहे बांग्लादेशी फील्डर्स की तरफ घूमे और कुछ बातें कही। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन एकटक कोहली को देखते रहे और सबकुछ सुना। यकीनन मीरपुर में जारी दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन जो हुआ उसे कोहली जल्द भुला देना चाहेंगे। फील्डिंग के दौरान उन्होंने स्लिप में कई कैचें टपकाई। उनकी मेहरबानी से लिटन दास अर्धशतक बनाने में सफल हुए, जिससे मेजबान एक अच्छा टोटल बनाने में सफल हो गए। जब बल्लेबाजी करने आए तब मेहदी हसन मिराज की गेंद पर सस्ते में आउट हो गए।

शानदार फॉर्म में चल रहे बांग्लादेशी स्पिनर मेहदी हसन मिराज खेल के तीसरे दिन आखिरी पारी में चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल को पहले ही पवेलियन भेज चुके थे। मीरपुर की तेजी से घूम रही पिच पर पारी के 20वें ओवर में मेहदी की पांचवीं गेंद ऑफ स्टंप पर रफ एरिया में गिरकर स्पिन हुई। कोहली ने इस गेंद को फ्रंट फुट पर खेलने की कोशिश की, लेकिन बॉल की टर्न को पूरी तरह से समझने में नाकाम रहे। गेंद ने उनके बल्ले का भीतरी किनारा लिया और फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर खड़े मोमिनुल हक ने उसे लपक लिया। बता दें कि पारी की शुरुआत में मोमिनुल ने शाकिब अल हसन की गेंद पर केएल राहुल का एक कैच टपकाया था।

Advertisement

Related posts

नरेंद्र मोदी के संकल्पों में खोखले वादे के अलावा कुछ नहीं :एजाज अहमद

Nationalist Bharat Bureau

भारत ने दूसरे दिन बांग्लादेश के 8 विकेट गिराए

Nationalist Bharat Bureau

शिक्षक पर चढ़ी आशिकी, पत्नी को छोड़ भागा टीचर, प्रेमिका का वीडियो वायरल

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment