टीम इंडिया नए साल में एक नए कप्तान की अगुवाई में एक नयी शुरुआत के लिए आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उतरेगी। टी-20 के कप्तान हार्दिक पंड्या की अगुवाई में भारतीय युवा ब्रिगेड आज मंगलवार से श्रीलंका के विरुद्ध शुरू हो रहे तीन टी-20 मैचों के सीरीज के पहले मैच में एक नयी शुरुआत करने के लिए उतरेगी। भारत में इस वर्ष वन डे विश्व कप होना है इसी को मद्देनजर रखते हुए चयनकर्ताओं ने नए खून पर बाजी लगायी है। चयनकर्ताओं का ऐसा सोचना है के ये युवा खिलाडी खुद को साबित करने में कहीं कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। कप्तान हार्दिक पंड्या की कोशिश रहेगी की पूर्णकालिक कप्तान के रूप में वह अपनी पारी की दमदार शुरुआत करें। गौरतलब है की भारत के प्रमुख तीन बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा और के एल राहुल इस समय टीम का हिस्सा नहीं है ऐसे में टी-20 के भविष्य को देखते हुए टीम को इनके बगैर आगे बढ़ने का रास्ता देखना होगा।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज होने वाले पहले टी-20 मुकाबले में पारी की शुरुआत ईशान किशन के साथ ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे। पिछले कुछ वर्षो से इन दोनों हे खिलाड़ियों का प्रदर्शन आईपीएल के दौरान अच्छा रहा है। अब इन दोनों ही के लिए यह मौका टीम में अपने स्थान की चिंता किये बिना अपना कौशल दिखाने का है। अब जबकि अगला टी-20 विश्व कप करीब डेढ़ साल के बाद खेला जाएगा तो ऐसी स्थति में इन दोनों ही खिलाडियों को कई मौके मिलने की सम्भावना है। इसके अलावा कप्तान हार्दिक पंड्या के पास शुभमान गिल के रूप में एक और ओपनर का विकल्प भी मौजूद है। तीसरे नंबर के लिए सूर्य कुमार यादव मौजूद है ही। टीम प्रबंधन द्वारा पहले मैच में दीपक हुडा को भी मौका दिया जा सकता है।