हेल्थ रिपोर्टर। सूरत
सिविल अस्पताल के पुरानी जर्जरित हुए बिल्डिंग में सैकड़ों मरीज जान जोखिम में डाल कर इलाज ले रहे है। आए दिन हॉस्पिटल के अलग अलग विभागों के वार्ड में प्लास्टर गिरने के घटना सामने आते रहते हैं। बुधवार को भी सिविल अस्पताल के जी 0 वार्ड में स्लैब का प्लास्टर गिर गया। हालांकि इससे किसी को नुकसान नहीं हुआ है। इस घटना के समय दो मरीज डायलिसिस का इलाज ले रहे थे। 1 मरीज का डायलिसिस हो चुका था और दूसरे मरीज का डायलिसिस होने की तैयारी में था। उसी समय प्लास्टर टूट कर आरओ प्लांट के मशीन पर गिर गया। जिसके कारण डायलिसिस का इलाज सिविल में बंद होने पर डायलिसिस के लिए मरीजों को छायडो में रिफर करना पड़ा। गुरुवार को वहां पर मरम्मत के बाद शाम को फिर डायलिसिस शुरू कर दिया जाएगा ऐसा सुप्रीटेंडेंट डॉक्टर गणेश गाेवेकर ने बताया। जिसके बाद मरीजों ने राहत की सन ली है।
Advertisement