Nationalist Bharat
राजनीति

आज मालेरकोटला मे आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष साकिब अली राजा की तरफ किया प्रैस कॉन्फ्रेंस

आज मालेरकोटला मे आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष साकिब अली राजा की तरफ किया प्रैस कॉन्फ्रेंस

आज मालेरकोटला मे आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष साकिब अली राजा की तरफ से एक प्रैस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिस मे उन्होंने पिछली कांग्रेस सरकार की पूर्व कैबिनेट मंत्री मैडम रजिया सुल्तान द्वारा साथ आठ दिन पहले आम आदमी पार्टी की सरकार पर लगाये गये भ्रष्टाचार के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि यदि उनके पास कोई ठोस सबूत है तो उस की शिकायत लिखित में दें मुख से बोलने से भारष्टाचार साबित नही होते । उन्होंने कॉन्ग्रेस के साबका मंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा के कांग्रेस मंत्री के हर कार्य में भ्रष्टाचार उजागर हुआ है। उन्होंने कहा के जल्द ही एक जांच कमेटी गठित की जाएगी। बाकी साकिब अली राजा ने खुलकर क्या कहा, वही इस मोके पर मलेरकोटला के सारे जिले के सीनियर आम आदमी पार्टी वर्ककर मौजूद रहे
Advertisement

Related posts

खुद फंस गए सांसद पप्पू यादव , धमकाने वाला जाप का पुराना कैडर

लोकसभा चुनाव:धर्म से आगे नहीं बढ़ रही राजनीति

कौन हैं एसके सिंह? तरारी की जंग में PK ने लगाया जिस पर दांव