Nationalist Bharat
Other

मध्यप्रदेश: प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए पीएम मोदी इंदौर पहोंचे, 70 देशों से 3500 से अधिक सदस्य हिस्सा लेंगे

17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का शुभारंभ करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर पहुंच गई है। एयरपोर्ट पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य लोगों ने पीएम मोदी का स्वागत किया। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पहोंच कर पीएम नरेन्द्र मोदी प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के कार्यक्रम में भाग लेंगे। तीन दिवसीय इस सम्मेलन में 70 देशों से 3500 से अधिक सदस्य हिस्सा लेंगे।

सम्मेलन में भाग लेने के  लिए विभिन्न देशों के नेता भी पहुंचे

Advertisement

आपको बता दें की एक दिन पहले पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में शामिल होने की जानकारी ट्वीट कर दी थी। जिसमें उन्होंने कहां था के, हमारे प्रवासी भारतीयों के साथ संबंधों को मजबूत करने का एक महान अवसर है। कोरोना महामारी के कारण चार साल के बाद प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में भाग लेने के  लिए विभिन्न देशों के नेता भी पहुंचे हैं। हर साल प्रवासी भारतीय दिवस 9 जनवरी को मनाया जाता है।

डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन, ‘सुरक्षित जाएं प्रशिक्षित जाएं’ विषय पर डाक टिकट जारी किया जाएगा

Advertisement

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के चलते सुरक्षा इंतजाम पुख्ता कर दिए गए हैं। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस सम्मेलन में तीन हजार से अधिक प्रवासी भारतीयों के शामिल हो रहे हैं। बताया जा रहा है की, सम्मेलन के चलते बापट चौराहे से ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर तक की सड़क को सील कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी और गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे। मोदी स्वतंत्रता संग्राम में प्रवासी भारतीयों के योगदान पर आधारित डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। साथ ही ‘सुरक्षित जाएं प्रशिक्षित जाएं’ विषय पर डाक टिकट भी जारी किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रवासी भारतीयों के साथ भोजन भी करेंगे। इसमें करीब 102 मेहमानों के शामिल होंगे।

Advertisement

Related posts

असम:हिमंत बिस्वा सरमा कैबिनेट में फेरबदल, चार नए मंत्रियों ने ली शपथ

बिना मिट्टी के धनियां और मिर्ची कैसे उगाएं ?

लोजपा प्रत्याशी गुड्डी देवी का जनसम्पर्क जारी