Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार: बिहार में कड़कड़ाती ठंड से लोगो का हाल बेहाल, अब मौसम विभाग ने दी यह चेतावनी

बिहार में लोग कड़कड़ाती ठंड का अहेसास कर रहे है। तभी मौसम विभाग की तरफ से बिहार में ठंड को लेकर चेतावनी दी गई है। बिहार में 11 जनवरी तक अत्यधिक ठंड, शीतलहर, घना कोहरा आदि पड़ने की चेतावनी दी गई है। जबकी बुधवार के बाद ही धुंध में कमी के आसार जताए गई है।

11 जनवरी तक अत्यधिक ठंड, शीतलहर, घना कोहरा की संभावना

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मौसम विभाग ने बिहार में ठंड को लेकर बढ़ी चेतावनी देते हुअ पुर्वानुमान लगाया के राज्य में 11 जनवरी तक अत्यधिक ठंड, शीतलहर, घना कोहरा आदि के आसार है। मंगलवार को पटना का अधिकतम तापमान 14.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री तक रहने का अनुमान है। 14-15 जनवरी के बाद से ठंड से राहत की उम्मीद की जा सकती है.

पटना में 14 जनवरी तक 10वीं कक्षा तक के बच्चो की छुट्टी के आदेश

आपको बता दे के राजधानी पटना में न्यूनतम तापमान गिरकर 6.2 डिग्री तक पहोंच गया, वहीं गया में न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया। औरंगाबाद में तापमान 5.2 डिग्री, नवादा में 20.4 डिग्री दर्ज किया गया। आपको बता दें कि, बढ़ती ठंड के कारण बिहार के कई जिलों में स्कूल के समय में बदलाव किया गया है। वहीं कई जिलों मे तो 14 जनवरी तक छुट्टीयां घोषित कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पटना में शनिवार को डीएम ने 14 जनवरी तक 10वीं कक्षा तक के बच्चों की छुट्टी का आदेश जारी किया। नवादा, भोजपुर, नालंदा समेत कई जिलों ने भी ऐसे ही आदेश दिए हैं. बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और मधुबनी में 11 जनवरी तक, अररिया, सारण, कटिहार और सहरसा में 10 जनवरी तक स्कूल बंद रखने के आदेश के बाद कोई नया आदेश नहीं आया है.

Related posts

आर्यभट्ट ज्ञान विश्विद्यालय कुलपति की नियुक्ति न होने पर कांग्रेस ने उठाए सवाल,राज्यपाल की भूमिका को संदिग्ध बताया

लवली आनंद के किराए के मकान वाले बयान पर राजद का पलटवार,कहा उसी किराए के मकान से….

Nationalist Bharat Bureau

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुटा चुनाव आयोग, दो दिवसीय समीक्षा बैठक में तय हुई रणनीति