Nationalist Bharat
राजनीति

भाजपा और आरएसएस कर रही है मुसलमानो पर जुल्म : डॉक्टर बर्क

समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने पद्मावत ट्रेन में एक मुस्लिम को भीड़ द्वारा पीटे जाने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है की ऐसी घटनाएं मुसलमानों को चैलेंज कर रही हैं। दीपा सराय स्तिथ अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि ट्रेन में एक मुस्लिम को पीटा गया। उसकी दाढ़ी को खींचा और इसका वीडियो भी सामने आया है। डॉक्टर बर्क ने इसे मुसलमानो पर जुल्म बताया है। आगे वो कहते हैं की यह भाजपा और आरएसएस का जुल्म है। मुसलमानों के साथ जुल्म किया जा रहा है। कहा कि मानवाधिकार को लेकर भी एक रिपोर्ट आई है। जिसमें इसका उल्लेख किया गया है कि मुसलमानों पर जुल्म हो रहा है। इसकी जिम्मेदार भाजपा सरकार और आरएसएस है। भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस को जहां डॉक्टर बर्क आड़े हाथ ले रहे थे वहीँ बहुजन समाज पार्टी पर उनका रवैया नरम था। मायावती के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा की मायावती ने ओबीसी के लिए काफी कुछ किया है। आगे कहा कि मुसलमान के नाते वह भी मायावती को सपोर्ट करते हैं। वही समाजवादी पार्टी को लेकर पूछे गए सवालों पर वो बचते नजर आए।

Related posts

तेजस्वी यादव की ‘माई बहिन मान योजना’ की घोषणा से NDA में खलबली

Nationalist Bharat Bureau

बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे खेसारी लाल यादव !

Bihar Bye Election: बेलागंज सीट के लिए NDA ने दबंग महिला नेता मनोरमा देवी को मैदान में उतारा