जीरे की फैक्ट्री बंद, जनहित में लिया गया फैसला पंजाब की हवा खराब करने की इजाजत किसी को नहीं
आम आदमी पार्टी जिला मोगा विधायक दविंदर जीत सिंह लाडी ढोस, डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा, मंजीत सिंह बिलासपुर व अमृतपाल सिंह सुखानंद ने कहा कि सरकार का यह फैसला लोगों के हित में लिया गया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब के लोगों के लिए हमेशा जनहित में फैसले लेने के लिए जानी जाती है। उसी के तहत एक और निंदनीय फैसला माननीय सरकार ने लिया। धरती के पेयजल को दूषित होने से बचाने के लिए जीरा की शराब फैक्ट्री को बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. इसकी घोषणा खुद मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने की है। मान साब ने कहा है कि पंजाब की हवा खराब करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी. इस वजह से कानूनी विशेषज्ञों से सलाह के बाद जनहित में बड़ा फैसला लिया गया है. मान ने कहा कि जीरा शराब फैक्ट्री को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं और भविष्य में भी अगर किसी ने माहौल खराब करने की कोशिश की तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.

