Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

सुधाकर सिंह पर शिकंजा कसा,कारण बताओ नोटिस

पटना:अपने बयान की वजह से लगातार सुर्खियों में रहने वाले पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र सुधाकर सिंह को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर टिप्पणी करने के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सुधाकर सिंह हालिया दिनों में कई बार अपने बयान की वजह से सिर्फ पार्टी के लिए बल्कि महागठबंधन सरकार के लिए मुसीबत खड़ी करते रहे हैं। इस बीच सुधाकर सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लेकर भी टिप्पणी कर डाली थी जिसका संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय जनता दल ने अब उन्हें नोटिस जारी किया है।

नोटिस में कहा गया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार आपको यह कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। उनके संज्ञान में आया है कि एक बार पुनः आपने गठबंधन धर्म की मर्यादा का उल्लंघन किया। राजद के राष्ट्रीय अधिवेशन में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया था कि गठबंधन के मसलों और शामिल दलों के शीर्ष नेतृत्व के संदर्भ में सिर्फ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अथवा उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव ही बात रखने के लिए अधिकृत हैं।आपने लगातार इस प्रस्ताव का उल्लंघन किया है। आपके बयान लगातार उन ताकतों को बल देते हैं जो संविधान को रौंदकर न्याय, सौहार्द और समानता की पैरोकारी को समाप्त करना चाहते हैं । आपके आपत्तिजनक बयान देश-प्रदेश और राजद के एक बड़े वर्ग को आहत कर रहे हैं। राष्ट्रीय जनता दल के संविधान की धारा-33 के नियम-22 के तहत आप कृपया 15 दिनों के अंदर यह स्पष्टीकरण दें कि क्यों नहीं आपके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।

Related posts

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स अचानक डाउन हो गया

दलितों के बच्चों को विदेश में उच्च शिक्षा,स्कॉलरशिप देगी AAP सरकार

Nationalist Bharat Bureau

बीपीएससी 68वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड जारी:12 फरवरी को होगी परीक्षा, ऐसे एडमिट कार्ड कर सकेंगे डाउनलोड

Leave a Comment