उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शुक्रवार सुबह देवरिया जिले में हुए सड़क हादसे पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने सड़क हादसे में मारे गए लोगो की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक में डूबे परिवार वालो के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करी है। इसके साथ ही सीएम योगी ने हादसे में मृत हुए लोगो के परिजनों को तत्काल दो दो लाख रूपए की आर्थिक सहायता देने के निर्देश जारी किये हैं। इसके साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के भी निर्देश दिए हैं।
गौरतलब आज सुबह देवरिया जिले के मदनपुर थाना स्थित बरांव चौराहे पर एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर दुकान से टकरा गया। इस भयानक हादसे में दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था । जबकि अन्य बुरी तरह दो घायल हो गए थे । घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था। जिसमें से एक की अस्पताल ले जाते वक़्त रास्ते में ही मौत हो गई। यह भयानक हादसा तब हुआ जब हादसा तब हुआ जब सरकारी देसी शराब की दुकान के निकट दूकान का सेल्समैन अशोक यादव, दुकानदार सुधीर सिंह, पतरु सहित करीब छह अन्य लोग अलाव सेंक रहे थे।