Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

पटना: बालू घाट पर वर्चस्व की जंग में फायरिंग, 3 लोगों की मौत की चर्चा

बिहटा/मनेर:पटना जिले के जेठुली गांव में भड़की हिंसा की आग अभी ठीक से बुझी भी नहीं थी कि अब बिहटा थानांतर्गत अमनाबाद और पथलौटिया दियारा इलाके में बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर फायरिंग की बात सामने आई है। कहा जा रहा है कि वारदात में गोली लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें एक मनेर का युवक बताया जा रहा है, जबकि दो भोजपुर के हैं। हालांकि, पटना और भोजपुर दोनों जिलों की पुलिस घटना से अनभिज्ञता जाहिर कर रही है।

पटना एसएसपी डा. मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि फायरिंग में किसी की मौत या घायल होने से संबंधित कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। घटना दो-तीन दिन पुरानी बताई जा रही है। अब तक किसी मृतक या घायल के स्वजन ने पटना के किसी थाने में लिखित शिकायत भी नहीं की है। पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है।

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर हुई फायरिंग में मनेर के जिस युवक की मौत की बात कही जा रही है, उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है। मनेर के ही गौरया स्थान नीलकंठ टोला निवासी उमेश कुमार के पुत्र रितेश की भी गोली लगने से मौत हुई थी। उमेश का कहना है कि गुरुवार को उनका बेटा घर से निकला था। शुक्रवार की दोपहर उसे गोली लगने की सूचना मिली और बताया गया कि वह एक निजी अस्पताल में भर्ती है। थोड़ी देर बाद उसकी मौत की खबर मिली। उमेश ने बताया कि उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत नहीं की और शव का दाह-संस्कार कर दिया। गोली किस परिस्थिति में और कहां लगी? इस बारे में उन्होंने स्पष्ट जानकारी नहीं दी।

बर्थडे में जाने की बात कह घर से निकला था रितेश
उमेश कुमार बताते हैं कि गुरुवार की रात रितेश बर्थडे पार्टी में जाने के बाद कह कर निकला था। काफी देर तक वह घर नहीं लौटा तो रात 12 बजे उसे फोन किया गया, लेकिन रिसीव नहीं हुआ। दूसरे दिन शुक्रवार की दोपहर 12 बजे में उससे आखिरी बार बात हुई थी। पूछने पर उसने घरवालों से कहा कि आते हैं, एक दोस्त के यहां ठहरे हैं। हालांकि, कुछ देर बाद अनहोनी की सूचना मिल गई।

Related posts

70वीं बीपीएससी पीटी रद्द करने की मांग पर प्रदर्शन: पटना में बवाल, प्रशांत किशोर का छात्रों से टकराव

Nationalist Bharat Bureau

साइंस और टेक्नालाजी के साथ आध्यात्मिकता को भी जोड़ने से जीवन होगा आसान – राष्ट्रपति

देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री

Leave a Comment