Nationalist Bharat
राजनीति

भूमिहीनों को पांच डिसमल जमीन दे सरकार: अतुल अंजान

पटना:बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन बिहार राज्य परिषद की बैठक रविवार को जनशक्ति भवन, पटना में हुई। बैठक की अध्यक्षता यूनियन के उपाध्यक्ष राम नरेश पाण्डेय ने की जबकि संचालन रामलाला सिंह ने किया।बैठक में 02 से 05 नवम्बर 2023 तक पटना में आयोजित भारतीय खेत मजदूर यूनियन (बीकेएमयू) के 15 वें राष्ट्रीय सम्मेलन और भाकपा द्वारा आयोजित 02 नवम्बर को आयोजित भाजपा हटाओ देश बचाओ रैली की तैयारी की चर्चा की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अनजान ने कहा कि सरकार सभी भूमिहीनों को पांच डिसमल जमीन दे। अगर गांव में सरकारी जमीन नहीं है तो खरीद कर दें। छह लेन सड़क निर्माण के लिए सरकार जमीन ऊंची कीमत पर खरीद सकती है तो भूमिहीनों के लिए क्यो नहीं? उन्होंने बिहार सरकार से भूमि सुधार के लिए गठित डी बंदोपाध्याय आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग की।

सीपीआई राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संसद में पेश बजट में खेत मजदूरों के लिए कोई प्रवधान नहीं किया गया है। मोदी सरकार ने सबसे ज्यादा उपेक्षा खेत मजदूरों की है। मनरेगा के बजट में भारी कटौती की गई है। सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े व महिला ही खेत मजदूर हैं। यह तबका उपेक्षित हैं। मोदी सरकार की विनाशकारी आर्थिक नीतियों से खेत मजदूर तबाह हैं। मंहगाई आसमान छू रही है।गरीबों को दो जून की रोटी नहीं मिल रही है। भाकपा राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अनजान ने 02 नवम्बर को पटना में भाकपा द्वारा आयोजित रैली की तैयारी में जुट जाने एवं अधिक से अधिक खेत मजदूरों को भाग लेने का आह्वान किया। 02 नवम्बर को लाल झंडे से पटना को पाट देना है।

सीपीआई के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ, महगांई, बेरोजगारी, बिहार को सुखाग्रस्त राज्य घोषित करने, भूमिहीनों को पांच डिसमल जमीन देने के सवालों को लेकर 12, 13 और 14 सितम्बर को बिहार के सभी प्रखण्ड मुख्यालयों पर धरना दिया जाएगा। गरीबों को उजाड़ा जा रहा है। वैकल्पिक व्यवस्था किये बिना किसी को नहीं उजाड़ा जाये। 02 नवम्बर की रैली की तैयारी को लेकर गांव गांव खेत मजदूरों की बैठक की दौर शुरू की जाये। बैठक को कार्यकारी महासचिव पुनित मुखिया, सत्येंद्र सिंह, रामाकान्त अकेला, अर्जुन राम, रामपुकार मुखिया आदि ने संबोधित किया।

Related posts

‘ नीतीश आंख सेंकने जा रहे हैं…’,लालू यादव के बयान पर BJP-JDU हमलावर

Nationalist Bharat Bureau

बिहार में अगली बार भाजपा सरकार :हरि सहनी

बिहार : 29 साल में 23 बार बदले मुख्यमंत्री, केवल चार ने पूरे किए 5 साल

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment