लोकसभा चुनाव के बाद लोकसभा स्पीकर पर अब घमासान तेज हो गया है। ताजा तरीन हालत यह है कि इंडिया ने मौजूदा लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को अपना प्रत्याशी बनाया है जबकि इंडिया गठबंधन ने कांग्रेस सांसद के सुरेश को लोकसभा स्पीकर के लिए अपना प्रत्याशी बनाया है। लोकसभा स्पीकर पद के लिए दो प्रत्याशियों के मैदान में होने के बाद अब 26 जून को इस पद के लिए चुनाव होगा। जीत ओम बिरला की होगी या की सुरेश की यह तो 26 तारीख को ही पता चलेगा लेकिन अगर ओम बिरला लोकसभा स्पीकर का चुनाव जीतने में कामयाब रहते हैं तो वह भाजपा के पहले ऐसे सांसद होंगे जो लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर का पद संभालेंगे। इससे पहले बलराम जाखड़ 1980 से 1985 और 1985 से 1989 तक लगातार दो बार लोकसभा अध्यक्ष रह चुके हैं।
NDA की ओर से ओम बिरला दोबारा स्पीकर पद के कैंडिडेट
NDA की ओर से ओम बिरला दोबारा स्पीकर पद के कैंडिडेट हैं। राजस्थान के कोटा से सांसद ओम बिरला 2019 से 2024 तक स्पीकर रह चुके हैं। वे जीतते हैं तो भाजपा के पहले ऐसे सांसद होंगे, जो लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर का पद संभालेंगे। अगर वे अपना कार्यकाल पूरा कर लेते हैं तो कांग्रेस के बलराम जाखड़ के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।दरअसल, बलराम जाखड़ 1980 से 1985 और 1985 से 1989 तक लगातार दो बार लोकसभा अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने अपने दोनों कार्यकाल पूरे किए थे। इनके अलावा जीएमसी बालयोगी और पीए संगमा जैसे नेता दो बार लोकसभा अध्यक्ष तो बने, लेकिन 5-5 साल के कार्यकाल पूरे नहीं कर पाए।
https://x.com/AHindinews/status/1805507158576185622
संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए ओम बिरला के पक्ष में NDA के नेताओं ने 10 सेट में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और NDA के अन्य नेता मौजूद थे। वहीं, विपक्षी की ओर से कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए बिरला के खिलाफ 3 सेट में नामांकन दाखिल किया।