Nationalist Bharat
टेक्नोलॉजी

Microsoft का सर्वर ठप: दुनिया भर में विमान, बैंकिंग और रेल सेवाएं बाधित, मची अफरा-तफरी

NEW DELHI:माइक्रोसॉफ्ट सर्वर ठप होने से दुनिया भर में विमान, रेल और बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हुई हैं.मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, कई एयरलाइन्स कंपनियों की फ्लाइट उड़ान नहीं भर पा रही हैं और टिकटों की बुकिंग भी नहीं हो पा रही है. भारत में भी इसका प्रभाव दिखाई दे रहा है, जहां एयरलाइन्स कंपनियों ने तकनीकी खराबी की खबर दी है. स्पाइसजेट, इंडिगो और अकासा एयरलाइन्स ने माइक्रोसॉफ्ट सर्वर ठप होने की वजह से तकनीकी खराबी आने की जानकारी दे रही हैं.इस समस्या के कारण अमेरिका से ऑस्ट्रेलिया तक समेत पूरी दुनिया में विमान, रेल और बैंकिंग सेवाएं बाधित हो गई हैं. माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि वे सेवाओं में सुधार कर रहे हैं और इस मुद्दे से अवगत हैं.माइक्रोसॉफ्ट सर्वर के ठप होने से विमान सेवाओं के साथ-साथ रेल सेवाएं, बैंकों के कामकाज और शेयर बाजारों के कारोबार पर भी बड़े पैमाने पर असर पड़ रहा है. एयरपोर्ट पर भी कामकाज बाधित हो गया है. दिल्ली, मुंबई, बर्लिन और सिडनी एयरपोर्ट पर काम प्रभावित हुआ है. अमेरिका फ्रंटियर एयरलाइन ने 131 फ्लाइट रद्द कर दी हैं और यूनाइडेट और अमेरिकी एयरलाइंस की उड़ानें रोकी गईं. भारत समेत दुनियाभर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है.भारतीय प्राइवेट एयरलाइन्स कंपनी स्पाइसजेट ने एक बयान जारी कर कहा है कि वे अपने सर्विस प्रोवाइडर के साथ तकनीकी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, जिसके कारण बुकिंग, चेक-इन और बुकिंग कार्यक्षमताओं सहित ऑनलाइन सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. इस समस्या के कारण, स्पाइसजेट ने हवाई अड्डों पर मैन्युअल चेक-इन और बोर्डिंग प्रोसेस सक्रिय कर दिए हैं.

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में तकनीकी खराबी के कारण ब्रिटिश रेलवे ने अपनी सभी सर्विसेज बंद कर दी हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर ऑनलाइन सेवाएं ठप हो गई हैं और सर्वर में गड़बड़ी के कारण सेवाएं प्रभावित हुई हैं. डेनमार्क में फायर अलार्म काम नहीं कर रहा है. माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में गड़बड़ी के बाद ऑस्ट्रेलिया में इमरजेंसी बैठक हो रही है और ऑस्ट्रेलिया पेमेंट सेवा पर इसका असर हुआ है. अमेरिका में 911 सर्विस काम नहीं कर रहा है और पुलिस को कॉल नहीं कर सकते. दुबई एयरपोर्ट पर भी इस गड़बड़ी का असर हुआ है. हैदराबाद से कोलकाता जा रहे यात्री को मैन्युअली टिकट जारी किया गया है.

Advertisement

क्या कहती है माइक्रोसॉफ्ट
सर्वर में तकनीकी खराबी की खबर सामने आने के बाद सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की ओर से बयान जारी किया गया है. माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि हम सेवाओं में लगातार सुधार कर रहे हैं. हम इस मुद्दे से अवगत हैं. हमने कई टीमों को लगाया है. हम इसके कारणों का पता लगा रहे हैं.

Advertisement

Related posts

चंद्रयान-3 के रोवर को मिली रासायनिक वस्तुएं, हाइड्रोजन की तलाश जारी

पीलीभीत:पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, 6 लोगों की मौत

असम:हिमंत बिस्वा सरमा कैबिनेट में फेरबदल, चार नए मंत्रियों ने ली शपथ

Leave a Comment