Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार की तेज तर्रार आईपीएस और दरभंगा की ग्रामीण SP काम्या मिश्रा ने दिया इस्तीफा

DARBHANGA: बड़ी खबर दरभंगा बिहार से निकलकर सामने आ रही है जहां से एक तेज तर्रार आईपीएस अफसर काम्या मिश्रा ने इस्तीफा दे दिया है।बिहार की तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी व दरभंगा की ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। लेडी सिंघम के नाम से काम्या मिश्रा जानी जाती है। काम्या मिश्रा ने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है। इस्तीफे की कॉपी उन्होंने पुलिस मुख्यालय भेजा है। हालांकि कि पुलिस मुख्यालय ने अभी इस्तीफे को मंजूरी नहीं दी है।

 

Advertisement

बता दें कि काम्या मिश्रा बिहार में ‘लेडी सिंघम’ के नाम (Bihar Lady Singham Kamya Mishra) से मशहूर हैं। ग्रामीण एसपी पर नियुक्ति से पहले काम्या मिश्रा पटना के सचिवालय थाने में पोस्टेड थीं। चलिए अब आपको तेज-तर्रार IPS अफसर के बारे में बताते हैं- दरभंगा ग्रामीण आईपीएस काम्‍या मिश्रा (IPS Kamya Mishra) ने बहुत ही कम उम्र में यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा में सफलता हासिल की थी। काम्या मिश्रा मूल रूप से ओडिशा की रहने वाली हैं। काम्या को हिमाचल कैडर से बिहार कैडर में स्थानांतरित किया गया था।

 

Advertisement

काम्या मिश्रा पटना में गाय घाट शेल्टर होम केस (Gaighat Shelter Home Case, Patna) सहित कई बड़े मामलों की जांच कर चुकी है। काम्या मिश्रा के पति अवधेश सरोज भी आईपीएस हैं. वह 2021 बैच के बिहार कैडर के पुलिस अधिकारी हैं. इस सुपर कॉप कपल ने उदयपुर में शादी की थी. अवधेश ने आईआईटी बॉम्बे से बीटेक किया है।

Advertisement

Related posts

भाइयों-बहनों, चुपचाप पुल गिरते हुए देखो नहीं तो कथित जंगलराज आ जाएगा:तेजस्वी यादव

किशनगंज के सांसद डॉक्टर जावेद आजाद का बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

उचित प्रतिनिधित्व ना मिलने के बावजूद कांग्रेस की अल्पसंख्यक महिला कार्यकर्ताओं ने पार्टी को जिताने का उठाया बीड़ा

Leave a Comment