Khaleda Zia: बांग्लादेश में चल रहे बड़े प्रदर्शन के बाद सोमवार को प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने बताया कि शेख हसीना का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है, जिसके बाद देश में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया. इसके साथ ही राष्ट्रपति ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को रिहा करने का भी आदेश दे दिया.
बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने सोमवार को कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री पद से शेख हसीना का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को रिहा करने का भी आदेश दिया, जो कई मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद से घर में नजरबंद हैं।शहाबुद्दीन ने संसद को भंग करने के बाद एक अंतरिम सरकार का गठन करने का भी ऐलान किया।
राष्ट्रपति शहाबुद्दीन ने संसद को भंग करने के बाद एक अंतरिम सरकार के गठन का एलान किया है. शेख हसीना की कट्टर प्रतिद्वंदी जिया को एक भ्रष्टाचार के मामले में 17 साल जेल की सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद साल 2018 से ही वह जेल में हैं. एक्सपर्ट का मानना है कि नई सरकार के गठन में एक बार फिर खालिदा जिया को प्रधानमंत्री बनाया जा सकता है. लेकिन जिया का प्रधानमंत्री बनना भारत के कुछ ठीक नहीं है.