Nationalist Bharat
ब्रेकिंग न्यूज़

बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की रिहाई के आदेश दिये,बन सकती हैं प्रधानमंत्री

Khaleda Zia: बांग्लादेश में चल रहे बड़े प्रदर्शन के बाद सोमवार को प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने बताया कि शेख हसीना का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है, जिसके बाद देश में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया. इसके साथ ही राष्ट्रपति ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को रिहा करने का भी आदेश दे दिया.

 

Advertisement

 

बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने सोमवार को कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री पद से शेख हसीना का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को रिहा करने का भी आदेश दिया, जो कई मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद से घर में नजरबंद हैं।शहाबुद्दीन ने संसद को भंग करने के बाद एक अंतरिम सरकार का गठन करने का भी ऐलान किया।

Advertisement

 

 

Advertisement

राष्ट्रपति शहाबुद्दीन ने संसद को भंग करने के बाद एक अंतरिम सरकार के गठन का एलान किया है. शेख हसीना की कट्टर प्रतिद्वंदी जिया को एक भ्रष्टाचार के मामले में 17 साल जेल की सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद साल 2018 से ही वह जेल में हैं. एक्सपर्ट का मानना है कि नई सरकार के गठन में एक बार फिर खालिदा जिया को प्रधानमंत्री बनाया जा सकता है. लेकिन जिया का प्रधानमंत्री बनना भारत के कुछ ठीक नहीं है.

Advertisement

Related posts

ब्रिटेन के विदेश सचिव मंगलवार को चीन का करेंगे दौरा

हार्दिक पटेल अब करेंगे भगवा धारण, इस तारीख को मारेंगे बीजेपी में एंट्री

बिहार कांग्रेस का “हाथ से हाथ जोड़ो अभियान”5 जनवरी से,खोलेंगे मोदी सरकार की पोल

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment