Nationalist Bharat
शिक्षा

LN मिश्र संस्थान में अभियोजन पदाधिकारियों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत

पटना:राजधानी पटना के ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान में बिहार अभियोजन सेवा के अभियोजन पदाधिकारियों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यकम की शुरूआत की गई।कार्यक्रम की शुरूआत संस्थान के कुलसचिव सुधीर कुमार (बि०प्र० से०), चाणक्य नेशनल लॉ युनिवर्सिटी के कुलपति, प्रो० (डॉ०) फैजान मुस्तफा एवं कार्यकम की समन्वयक डॉ० प्रीति सिंह एवं डॉ० पंकज कुमार तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

 

Advertisement

 

इस मौके पर उपस्थित कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो० (डॉ०) फैजान मुश्तफा (कुलपति, चाणक्य नेशनल लॉ युनिवर्सिटी) ने कहा कि यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बिहार के विभिन्न अभियोजन पदाधिकारियों के लिए हैं जिसमें पदाधिकारियों को मुख्य रूप से कानून (भारतीय न्याय संहिता-2023, भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023 एवं भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023) में संशोधन एवं परिर्शन से संबंधित अधिनियम से अवगत कराया जाएगा।

Advertisement

 

 

Advertisement

संस्थान के निदेशक डॉ० एस० सिद्धार्थ (भा०प्र० से०) ने उपस्थित सभी प्रशिक्षणों को शुभकामना व्यक्त करते हुए कहा कि वास्तव में यह प्रशिक्षण अभियोजन पदाधिकारियों के लिए उनके कार्यशैली में लाभप्रद साबित होगें। संस्थान के कुलसचिव सुधीर कुमार (बि०प्र० से०)ने कहा कि यह संस्थान के लिए गौरव की बात है कि हमारे संस्थान में बिहार अभियोजन सेवा के अभियोजन पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण का केन्द्र बनाया गया।

Advertisement

Related posts

25 दिसंबर को टीईटी शिक्षक संघ के सम्मेलन सह विचार संगोष्ठी में जुटेंगे शिक्षक

Nationalist Bharat Bureau

नई शिक्षा नीति समय की जरूरत:शमायल अहमद

परमहंस जनता पुस्तकालय दहिया में नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग में नामांकन शुरू

Nationalist Bharat Bureau

Leave a Comment